नशीली टैबलेट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: रीवा में काफी समय से कर रहे थे अवैध कारोबार, 2840 नग अवैध कैप्सूल जब्त – Rewa News

नशीली टैबलेट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:  रीवा में काफी समय से कर रहे थे अवैध कारोबार, 2840 नग अवैध कैप्सूल जब्त – Rewa News



रीवा की मनगवां पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध नशीले कैप्सूल की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में थे। पकड़े गए आरोपी बाइक से अवैध नशीली कैप्सूल लेकर जा रहे थे। आर

.

मनगवां पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम आंबी ओव्हर ब्रिज के पास हीरो पैशन प्रो. मोटर साईकिल में भारी मात्रा में बोरी में अवैध नशीली टैबलेट/कैप्सूल लिए खड़ा है जो ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने सूचना के बाद पुलिस टीम गठित कर आंबी ओव्हर ब्रिज के पास घेराबन्दी कर दो आरोपियों को पकड़ा जिनके पास से मिली बोरी तलाश ली गई बोरी में भारी मात्रा में अवैध नशीले कैप्सूल बरामद हुए।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी आशुतोष सिंह पिता संकर्षण सिंह 41 वर्ष निवासी हटवा थाना बैकुण्ठपुर हाल कला मन्दिर अमहिया और अमरदीप सेन पिता रामकिशोर सेन 19 वर्ष निवासी वार्ड 10 मनगवां को गिरफ्तार किया है, जबकि प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।



Source link