अशोकनगर के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के महोली गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस जांच और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के बाद सोमवार को हत्या का खुलासा हु
.
पुलिस के अनुसार, 3 अक्टूबर को जीवन लाल नामक व्यक्ति ने अपनी भाभी माया बाई द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और गवाहों से अलग-अलग पूछताछ कर बयान दर्ज किए गए। घटनास्थल के निरीक्षण, भौतिक साक्ष्य, लाश पंचायतनामा, स्वतंत्र गवाहों के बयानों और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी काशीराम वंशकार ने अपनी पत्नी माया बाई वंशकार की गला घोंटकर हत्या की थी।
इसके बाद आरोपी काशीराम वंशकार के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की। टीम ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी ईसागढ़ मीना रघुवंशी, राम सिंह, मनोज कुमार, जगदीश यादव, अमित मिश्रा, राजीव शर्मा, दिनेश कुमार, हरेन्द्र रघुवंशी, देवेन्द्र लोधी, दीपक भिडे, अनिल परिहार और अभिषेक शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।