कटनी शहर के खिरहनी फाटक क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को दहेज में मिली टू-व्हीलर को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी पति पर पत्नी के साथ मारपीट करने और घर का सामान जलाने का भी आरोप है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
.
खिरहनी फाटक क्षेत्र निवासी दीक्षा निषाद (29 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी प्रवीण निषाद से करीब 6 वर्ष पहले हुई थी। दीक्षा का आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रवीण निषाद उन्हें लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
दो दिन पहले हुए गंभीर विवाद के बाद दीक्षा अपने मायके चली गई थीं। दीक्षा के अनुसार, सोमवार शाम प्रवीण निषाद उनके मायके पहुंचे और घर के सामने खड़ी दहेज में मिली टू-व्हीलर (वाहन क्रमांक MP 21 MM 9089) को आग लगा दी। दीक्षा ने पुलिस को बताया कि प्रवीण ने अपने घर का सारा सामान फूंक दिया और उन्हें बुरी तरह पीटा।
दीक्षा ने घटना की सूचना तुरंत कोतवाली थाना और महिला थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी प्रवीण निषाद को पकड़ लिया है।