पांगरी में 27 लीटर अवैध शराब जब्त, 3 पर केस: महिलाओं की शिकायत पर बुरहानपुर पुलिस ने की कार्रवाई – Burhanpur (MP) News

पांगरी में 27 लीटर अवैध शराब जब्त, 3 पर केस:  महिलाओं की शिकायत पर बुरहानपुर पुलिस ने की कार्रवाई – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर जिले की खकनार पुलिस ने पांगरी गांव में सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने गांव से 27 लीटर अवैध शराब जब्त की और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए। इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई

.

थाना प्रभारी अभिषेक जाधव के अनुसार, पांगरी गांव में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी, इसके बाद एक टीम गठित कर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पांगरी निवासी अमरसिंह पिता गोरेलाल भिलाला, रूपसिंह पिता मालसिंह भिलाला और राधाबाई पति श्यामलाल भिलाला शामिल हैं।

इस वर्ष खकनार थाना क्षेत्र में अवैध देशी और विदेशी शराब की बिक्री व भंडारण के खिलाफ कुल 6 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें 1650.77 बल्क लीटर शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 72 हजार 590 रुपए है। साथ ही दो वाहन भी जब्त किए गए हैं। अन्य प्रकरणों में कुल 641.37 बल्क लीटर शराब (कीमत 107525 रुपए) और तीन वाहन जब्त किए गए हैं।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक किरण ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक मनीष, प्रधान आरक्षक मेलसिंह सोलंकी, राजकुमार, किशोर मार्को, सतीश सूर्यवंशी, अजय अजनरे और आरक्षक सुनील धुर्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Source link