Last Updated:
Seoni Collector Farewell Ceremony: एमपी सरकार ने हाल फिलहाल कई कलेक्टरों समेत आईएएस ऑफिसरों के ट्रांसफर किए गए थे. इन्हीं महिला अफसरों में कलेक्टर संस्कृति जैन का भी तबादला अन्य जगह हुआ. इसके बाद उन्हें लोगों ने विदाई समारोह में अनोखे अंदाज में दी, जिसे देख संस्कृति जैन की आंखें नम हो गईं.
Seoni Collector Farewell Ceremony: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक ऐसा विदाई समारोह सामने आया, जिसे देख हर कोई भावुक हो गया. बता दें, कलेक्टर संस्कृति जैन का ट्रांसफर भोपाल हुआ. इसी दौरान लोगों ने उनके लिए विदाई समारोह रखा, जिसे देख महिला कलेक्टर की आंखे नम हो गईं. दरअसल, विदाई समारोह में लोगों ने कलेक्टर को कबूतर वाली पालकी में बैठाकर अपने कंधे पर उठाया और विदा किया.
बता दें, जिला कलेक्टर ने अपने कार्यकाल के दौरान ‘वन गिफ्ट ए डे’ की स्कीम चलाई थी, जिसमें कई लोगों के साथ-साथ दानदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था. जब यह कार्यक्रम चल रहा था, तब संस्कृति जैन का अचानक ट्रांसफर कर दिया गया. तो लोगों ने भी उनकी फैयरवेल को लेकर एक अलग अंदाज में किया, जो शायद ही कभी किसी महिला कलेक्टर के लिए किया हो.
पालकी में बैठ हुईं विदाई
संस्कृति जैन के साथ काम करने वालों ने उनके लिए विदाई समारोह रखा. उसके अलावा पार्टी भी रखी गई थी. जब महिला कलेक्टर जाने को हुईं तो लोगों ने उन्हें कबूतर वाली पालकी में बैठाकर विदा किया. यह पल उनके लिए ज्यादा खास तब बन गया जब उनके साथ उनकी बेटियों को भी बैठाया गया. मां के साथ दोनों बेटियां भी पालकी में बैठकर ऐसी विदाई देख वो भी भावुक हो गईं. इस दौरान गीत भी बजाए गए, जिसमें गाना चल रहा था “पालकी में होके सवार चली रे, मैं तो अपने… इस गाने ने सभी की आखों को नम कर दिया. बता दें, कलेक्टर संस्कृति जैन का ट्रांसफर भोपाल (Commissioner Municipal Corporation) में हुआ है.
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें