बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप किया: तीसरा टी-20 मुकाबला 6 विकेट से जीता, सैफ हसन ने नाबाद अर्धशतक लगाया

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप किया:  तीसरा टी-20 मुकाबला 6 विकेट से जीता, सैफ हसन ने नाबाद अर्धशतक लगाया


स्पोर्ट्स डेस्क36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को टी-20 सीरीज में 3-0 से हरा दिया। शारजाह में रविवार को खेले गए तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बना सकी। 144 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश के लिए नाबाद अर्धशतक लगाने वाले सैफ हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सैफ हसन ने 38 बॉल पर नाबाद 64 रन बनाए।

सैफ हसन ने 38 बॉल पर नाबाद 64 रन बनाए।

अफगान के बैटर्स बड़ी पारी नहीं खेल सके अफगानिस्तान के लिए दरवेश अब्दुल रसूली ने 29 गेंद पर 32 रन बनाए। वे टॉप स्कोरर रहे। सेदिकुल्लाह अटल ने 28 और मुजीब उर रहमान ने 23 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफूद्दीन ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। नसूम अहमद और तंजीम हसन साकिब ने 2-2 विकेट लिए। शोरिफूल इस्लाम और रिशाद हुसैन को 1-1 विकेट मिला।

सैफ हसन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने नाबाद अर्धशतक लगाया। उन्होंने 38 गेंद पर 7 छक्के और 2 चौके की मदद से 64 रन बनाए। तंजीद हसन ने 33 रन बनाए।

अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट लिए। अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 3 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिए। राशिद खान ने 4 ओवर में 13 रन दिए लेकिन विकेट नहीं ले सके।

अफगान टीम के कप्तान राशिद को एक भी विकेट नहीं मिला।

अफगान टीम के कप्तान राशिद को एक भी विकेट नहीं मिला।

8 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 4 विकेट और दूसरा 2 विकेट से जीता था। अब टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 8 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

———————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत ने लगातार चौथे संडे पाकिस्तान को हराया:विमेंस वर्ल्ड कप में 88 रन से जीती टीम इंडिया

भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान पर 88 रन से एकतरफा जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम दो मैचों से चार पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। सिद्रा अमीन ने 81 रन बनाए। भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। स्नेह राणा को 2 विकेट मिले। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link