बाइक चोरी करने का वीडियो सामने आया: मुरैना में मुंह पर तौलिया बांधकर आया चोर, 23 सेकेंड में गाड़ी ले गया – Morena News

बाइक चोरी करने का वीडियो सामने आया:  मुरैना में मुंह पर तौलिया बांधकर आया चोर, 23 सेकेंड में गाड़ी ले गया – Morena News


मुरैना में बाइक चोरी करने का वीडियो सामने आया है।

मुरैना में बाइक चोरी करने का वीडियो सामने आया है। एक युवक मुंह पर तौलिया बांधकर आया, धीरे से बाइक पर बैठा और फिर 21 सेकंड में गाड़ी चालू कर ली। चोर 23 सेकेंड में गाड़ी आगे बढ़ाकर ले गया। मामला शहर के जाहर सिंह वाली गली में 5 सितंबर रात 8:20 का है। वीडिय

.

तीन तस्वीरें देखिए

चोर सबसे पहले एक पैर लटकाकर बाइक पर बैठा।

उसके बाद दोनों तरफ पैर करके बाइक खड़ी की।

उसके बाद दोनों तरफ पैर करके बाइक खड़ी की।

आखिर में बाइक चालू करके उसे बढ़ाकर ले गया।

आखिर में बाइक चालू करके उसे बढ़ाकर ले गया।

23 सेकेंड और बाइक चोरी बाइक चोरी के सीसीटीवी में साफ देखा गया कि महज 23 सेकेंड में चोर बाइक को चोरी कर फरार हो जाता है। जहर सिंह वाली गली में मुंह बांधे अज्ञात चोर आता है वहां गली में रखी बाइक पर बैठते हुए चारों तरफ देखता है जब वह निश्चिंत हो जाता है कि आप पास कोई नहीं तो फिर बाइक को चोरी कर फरार हो जाता है ।

कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि

QuoteImage

जाहर सिंह वाली गली से बाइक चोरी हुई है चोरी की घटना का सीसीटीवी भी आया है । रात में तलाशी के लिए प्वाइंट लगाए थे लेकिन बाइक नहीं मिली है । चोर के हुलिए से तलाश की जा रही ।

QuoteImage



Source link