मंदसौर में कल 4 घंटे बिजली कटौती: मदारपुरा, बदरपुरा, नयागांव समेत एक दर्जन इलाके प्रभावित होंगे – Mandsaur News

मंदसौर में कल 4 घंटे बिजली कटौती:  मदारपुरा, बदरपुरा, नयागांव समेत एक दर्जन इलाके प्रभावित होंगे – Mandsaur News



मंदसौर में कल (मंगलवार) कई क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। मानसून के बाद रखरखाव कार्य के कारण सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

.

प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में मदारपुरा, बदरपुरा, नयागांव, नसीब कॉलोनी, तुलसीदास गली, बेचर जी की गली, सिलावट गली, राम मोहल्ला, मदारपुरा फाटक, बड़ा चौक के आसपास का क्षेत्र, सत्यनारायण कॉलोनी और नरसिंहपुरा शामिल हैं।

विद्युत विभाग के अनुसार, यह रखरखाव कार्य मानसून के बाद आवश्यक है। आवश्यकतानुसार बिजली कटौती के समय में कमी या वृद्धि की जा सकती है।



Source link