मंदसौर में ट्रक से 3920 किलो अवैध मछली जब्त: तीन आरोपी गिरफ्तार, मछली की कीमत लगभग 3 लाख रुपए – Mandsaur News

मंदसौर में ट्रक से 3920 किलो अवैध मछली जब्त:  तीन आरोपी गिरफ्तार, मछली की कीमत लगभग 3 लाख रुपए – Mandsaur News



मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को अवैध रूप से मछली का परिवहन कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक ट्रक से 3920 किलोग्राम अवैध मछली जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है।

.

भैसोदामंडी चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टाटा कंपनी के छोटे ट्रक (क्रमांक GJ-32T8175) में चंबल नदी से निकाली गई अवैध मछली भरकर नीमथुर टोल चौराहा से भानपुरा-गरोठ होते हुए गुजरात ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।

पुलिस ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली। ट्रक के कंटेनर में 112 कैरेट में 3920 किलोग्राम अवैध मछलियां भरी पाई गईं। जब्त की गई मछली की कीमत लगभग 3 लाख रुपए है। पुलिस ने मछली के परिवहन में उपयोग किए जा रहे ट्रक (कीमत 2 लाख रुपए) को भी जब्त कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अल्ताफ (57) पिता उमरशेख, जुबेर (40) पिता जावेद शेख, दोनों वेरावल, जिला गिर सोमनाथ, गुजरात निवासी, और राकेश (50) पिता किशनलाल, इंदौर निवासी के रूप में हुई।

आरोपियों के खिलाफ भानपुरा थाने में धारा 303 (2) बीएनएस और 5 मत्स्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और अवैध मछली के स्रोत तथा खपतकर्ताओं के बारे में पूछताछ जारी है।



Source link