देर रात पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ रेप और मारपीट का मामला सामने आया है। रहीमगढ़ गांव के ही एक युवक अर्जुन बागरी पर महिला से मारपीट और दुष्कर्म करने का आरोप है। घटना के बाद देर रात पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ
.
जानकारी के अनुसार, महिला रविवार को किसी काम से घर से निकली थी। इसी दौरान गांव के युवक अर्जुन बागरी ने उसे रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि उसने महिला को जमीन पर पटक दिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।
चेहरे पर काटा, सीने पर मारे मुक्के आरोपी ने महिला के सीने पर मुक्कों से कई वार किए और उसके मुंह व आसपास की जगह पर दांतों से काटकर उसे जख्मी कर दिया। इसके बाद उसने रेप किया।
बड़ी संख्या में गुस्साए लोग सीतामऊ थाने पहुंचे।
गुस्साए लोग थाने पहुंचे, पुलिस ने शांत कराया घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में गुस्साए लोग सीतामऊ थाने पहुंच गए और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर मौजूद एसडीओपी दिनेश प्रजापति और टीआई मोहन मालवीय ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। परिजनों ने घायल महिला को सीतामऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार पुलिस ने देर रात पीड़िता के बयान लेकर आरोपी अर्जुन पिता भंवर बागरी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार), 115/2 और 118/1 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें भेजी गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।