सतगुरु बाबा नारायण शाहजी की बरसी पर आयोजित मेले में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर मंडल के निवार-कटनी रेलखंड पर माधव नगर स्टेशन पर दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थायी स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है।
.
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह अस्थायी ठहराव 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक (चार दिनों के लिए) दिया जा रहा है। भोपाल रेल प्रशासन यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इन दो एक्सप्रेस ट्रेनों को मिलेगा एक मिनट का ठहराव
- 11273/11274 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस
- 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन ट्रेनों के ठहराव की जानकारी रेलवे की आधिकारिक पूछताछ सेवा, एनटीईएस या रेल मदद 139 से प्राप्त कर यात्रा का लाभ उठाएं।