Last Updated:
एशिया कप में अबरार की धुनाई किसी और बल्लेबाज ने की और वो किसी और बल्लेबाज को मुक्का मारना चाहते है यानि अबरार साहब को बॉल की बजाय अब ‘मुक्के’ में. वाह जनाब! क्रिकेट नहीं खेलनी, WWE जॉइन करनी थी. वहाँ माइक भी मिलता है और मुक्के भी. ये पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने बयानों से सुर्खियाँ बटोरी हों.
नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेटरों का आत्मसंयम अब सिर्फ़ ट्विटर तक सीमित रह गया है. मैदान में अगर कोई ‘कूल’ रहने की मिसाल चाहिए तो भारतीय टीम के खिलाड़ी, और अगर कोई ‘टूल’ बनने की मिसाल चाहिए तो कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी हमेशा तैयार रहते हैं. नवीनतम बवाल के केंद्र में हैं – अबरार अहमद, जिन्हें कुछ लोग “मिस्ट्री स्पिनर” कहते हैं.
अबरार मुक्का मारने के फिराक में
एशिया कप 2025 में 3 बार भारत ने पाकिस्तान को हराया, फाइनल में भी मात देकर खिताब अपने नाम किया. पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाड़ी अपनी घटिया हरकतों के कारण चर्चा में रहे. अब टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद अबरार अहमद ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे बवाल मच गया. उन्होंने कहा कि वह शिखर धवन से बॉक्सिंग करना चाहते हैं.अबरार अहमद के हालिया बयान से विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने कहा कि वह पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन के साथ बॉक्सिंग करना चाहते हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये बात कही. बता दें कि शिखर धवन ने पहलगाम हमले के बाद खुलकर पाकिस्तान की आलोचना की थी. वह उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स मैच में पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था. उनकी शाहिद अफरीदी के साथ भी जुबानी जंग हुई थी. अबरार अहमद हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे. पाकिस्तान टीम फाइनल में भारत से हार गई थी. एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि अगर आपके सामने कोई प्लेयर हो और आप बॉक्सिंग करे तो वो कौन सा प्लेयर आप चाहते हो कि सामने खड़ा हो? जिस पर आपको बड़ा गुस्सा आता हो? इस सवाल के जवाब में अबरार अहमद ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मैं बॉक्सिंग करूँ और सामने शिखर धवन खड़े हों.”
खिसियाना पाकिस्तान लड़ने की सोचे
जब कोई खिलाड़ी बार-बार अपनी खराब परफॉर्मेंस छुपाने के लिए विवादित बयान देता है, तो साफ समझ आता है कि ध्यान हटाने की कोशिश हो रही है. एशिया कप में अबरार अहमद की हालत ऐसी थी जैसे मिस्ट्री बॉल नहीं, मिसफील्ड बॉल फेंक रहे हों. बल्लेबाज़ों ने तो उनकी गेंदों को ऐसे पढ़ा जैसे CBSE की किताब हो!शायद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अब ‘क्रिकेट स्किल्स’ के साथ ‘एंगर मैनेजमेंट’ की क्लास भी शुरू कर देनी चाहिए. और अबरार साहब के लिए एक सुझाव – अगली बार अगर आप क्रिकेट के बजाय बॉक्सिंग की बात करें, तो कृपया पहले रिंग में उतरकर ट्रायल कर लें, क्योंकि शिखर धवन बल्ले के अलावा भी बहुत कुछ करना जानता है .