रणजी से होगी वापसी, घरेलू क्रिकेट में उतरने जा रहा दिग्‍गज, SA सीरीज पर निशाना

रणजी से होगी वापसी, घरेलू क्रिकेट में उतरने जा रहा दिग्‍गज, SA सीरीज पर निशाना


Last Updated:

Rishabh Pant Comeback: रणजी ट्रॉफी में दिल्‍ली के 25 अक्‍टूबर के मुकाबले में ऋषभ पंत खेल सकते हैं. उनका अगला टारगेट 14 नवंबर से भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्‍ट सीरीज में जगह बनाना है. रणजी ट्रॉफी मैच के माध्‍यम से वो खुद को साबित करने का प्रयास कर सकते हैं.

ऋषभ पंत चोट के चलते टीम से बाहर हैं.

बीसीसीआई पहले ही यह साफ कर चुकी है कि चाहे बड़ा हो या छोटा, हर‍ खिलाड़ी के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी है. अन्‍यथा उन्‍हें इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नहीं दिया जाएगा. अब इसी कड़ी में चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋषभ पंत को भी भारत के लिए फिर खेलने से पहले रणजी ट्रॉफी में उतरना होगा. एक अहम खबर सामने आ रही है कि 25 अक्‍टूबर को दिल्‍ली टीम के रणजी ट्रॉफी मैच के माध्‍यम से पंत कंपिटिटिव क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.

10 अक्‍टूर को होना है इंजरी का टेस्‍ट
त्रषभ पंत इंग्‍लैंड दौरे पर मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके पैर में फ्रेक्‍चर आया था, जिसके चलते वो एशिया कप से लेकर वेस्‍टइंडीज टेस्‍ट सीरीज और आने वाले वक्‍त में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे का भी हिस्‍सा नहीं बन पाएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम आने वाले हफ्ते में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में पंत के दाहिने पैर की जांच करेगी. फिलहाल संभावना है कि 10 अक्टूबर तक उन्हें खेलने की अनुमति मिल जाए. अधिकारी ने कहा कि इस हफ्ते जांच होनी है. उनकी रिकवरी में काफी समय लगा है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहती.

DDCA चीफ को बताई रणजी खेलने की तारीख
इस रिपोर्ट में बताया गया कि ऋषभ पंत ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली को फोन घुमाया और उन्‍हें रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलने की अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है. डीडीसीए के शीर्ष अधिकारी ने कहा, “पंत ने कहा है कि वह 25 अक्टूबर से दिल्ली में होने वाले रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने बताया है कि यह फिटनेस और बीसीसीआई की मेडिकल टीम से मिली मंजूरी पर निर्भर करेगा.”

साउथ अफ्रीका सीरीज पर निशाना
डीडीसीए अधिकारी ने कहा कि ऋषभ पंत ने अभी तक कोई तारीख तय नहीं की है. खेलने से पहले उन्‍हें सीओई से मंजूरी का इंतजार है. 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी का पहले दौर का मैच खेला जाना है. भारत को 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है. पंत 5 नवंबर तक दो रणजी मैच खेल सकते हैं. वह कितने रणजी मैच खेलेंगे यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उन्हें सीओई से मंजूरी कब मिलती है और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उनकी अपनी तैयारी कैसी है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

रणजी से होगी वापसी, घरेलू क्रिकेट में उतरने जा रहा दिग्‍गज, SA सीरीज पर निशाना



Source link