रिटायर्ड रेंजर के घर चोरी: धार्मिक वेशभूषा में आए चोरों ने वारदात को दिया अंजाम – Satna News

रिटायर्ड रेंजर के घर चोरी:  धार्मिक वेशभूषा में आए चोरों ने वारदात को दिया अंजाम – Satna News



सतना के राजेंद्र नगर स्थित कृष्णा बिहार कॉलोनी में रविवार रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने सेवानिवृत्त रेंजर मनभरन द्विवेदी के घर को निशाना बनाया। उस समय वे अपने बेटे से मिलने इंदौर गए हुए थे, इसी दौरान चोरों ने सूने मकान में वारदात को अंजाम

.

अज्ञात लोगों ने बाउंड्रीवाल फांदकर घर में ली एंट्री स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में दो अज्ञात युवक धार्मिक कपड़ों में कॉलोनी में घूमते दिखाई दिए। वे नंगे पांव थे और हाथ में चप्पल लिए पूरे मोहल्ले की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। माना जा रहा है कि यह उनकी रेकी (जांच-पड़ताल) का तरीका था। कुछ देर बाद दोनों ने कॉलोनी की बाउंड्रीवाल फांदकर द्विवेदी के घर में प्रवेश किया।

बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक घर के बाहर चौकसी कर रहा था जबकि दूसरा भीतर घुसकर चोरी कर रहा था। चोरों ने घर के हर कमरे की तलाशी ली। उन्होंने अलमारी और दराजों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकद रकम चुरा ली।

फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया सुबह मोहल्ले के लोगों ने घर के ताले टूटे देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह चोरी पूरी तरह सुनियोजित तरीके से की गई थी और घर की पहले से रेकी की गई थी।

पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश तेज कर दी गई है।



Source link