Last Updated:
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 31 अक्टूबर को होने वाले दूसरे टी-20 की सारी टिकट अभी से बुक हो चुकी है. खास बात ये है कि रोहित-विराट जैसे स्टार्स के बिना स्टेडियम खचाखच भरा होगा.
नई दिल्ली: भारतीय वनडे टीम में उथल-पुथल जारी है. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कमान सौंपी जा चुकी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब टीम इंडिया रोहित नहीं बल्कि गिल की अगुवाई में वनडे सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होनी है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बाद में खेली जाने वाली टी-20 सीरीज की टिकट पहले फुल हो चुकी है.
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले दूसरे टी-20 मैच के सारे टिकट अभी से बिक चुके हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि मेलबर्न टी-20 मैच के सार्वजनिक टिकट मैच से तीन हफ्ते पहले ही बिक गए हैं.
अभिषेक शर्मा को देखने आ रहे लोग?
यह टिकट बिकना इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि भारत के दो सबसे बड़े स्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा, 2024 टी-20 विश्व कप जीतने के बाद इस सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और इस मैच में नहीं खेलेंगे, लेकिन अभिषेक शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के पिछले 15 महीनों में जो लोकप्रियता हासिल की है, उसे नकारा नहीं जा सकता. उन्होंने 23 मैचों में लगभग 37 की औसत और 196 के स्ट्राइक रेट से 849 रन बनाए हैं.
किस मैदान पर कितनी टिकट बिकी?
मेलबर्न भारतीय प्रवासियों के लिए एक पसंदीदा जगह है, जहां ऑस्ट्रेलिया के 36% भारतीय प्रवासी बसना पसंद करते हैं. इसलिए, 31 अक्टूबर को अभिषेक और उनके साथियों को देखने के लिए स्टैंड भारतीयों से भरे होने की उम्मीद की जा सकती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार इस श्रृंखला के लिए पहले ही 1,75,000 से ज्यादा टिकट बुके हो चुके हैं और अब आठ मैच के लिए 30,000 से भी कम टिकट बचे हैं.
रोहित-विराट का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा
सिडनी और मनुका ओवल के लिए सार्वजनिक टिकट पहले ही बिक चुके हैं, जबकि एडिलेड वनडे और गाबा टी-20 मैच लगभग भर चुके हैं और प्रत्येक स्थल पर 5,000 से भी कम सीटें बची हैं. सिडनी में 25 अक्टूबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा और यह रोहित और कोहली का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी 50 ओवर का मैच होने के कारण, यह मैच पूरी तरह से दर्शकों से भरा होना तय है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें