Last Updated:
भारत की टीम अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा इस टीम का हिस्सा होंगे. अजीत अगरकर और गौतम गंभीर ने दो महीने पहले ही वनडे कप्तानी में परिवर्तन का पूरा प्लान तैयार कर लिया था.
नई दिल्ली. बार-बार हर क्रिकेट फैन के मन में यह सवाल जरूर कांटे की तरह चुभ रहा होगा कि आखिर क्यों रोहित शर्मा से वनडे में कप्तानी छीनी गई. शुभमन गिल को 50 ओवरों के फॉर्मेट में कप्तानी देनी की आखिर इतनी जल्दबाजी क्या थी. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर के मन में आखिरी ऐसा क्या चल रहा था जो उन्होंने इतना कठोर फैसला ले लिया. इसे लेकर टेलीग्राफ की रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है. कहा गया कि रोहित शर्मा को अभी अचानक नहीं बल्कि पहले ही बता दिया गया था कि उनकी वनडे की कप्तानी जाने वाली है. गिल को वनडे में कप्तान बनाने का फैसला दो महीने पहले ही ले लिया गया था.
इस रिपोर्ट में कहा गया कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड का टेस्ट पास किया, जिसके बाद उनपर कोच और चयनकर्ताओं का वनडे को लेकर भरोसा मजबूत हो गया. शुभमन गिल ने नए टेस्ट कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में खुद को साबित किया. इंग्लैंड में एक दम नई टीम के साथ अंग्रेजों से लोहा लेना हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती माना जाता है. गिल वहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर करके आए. ऐसे में रोहित को वनडे में रिप्लेस करने को लेकर अजीत अगरकर और गौतम गंभीर ने एक प्लान तैयार किया. इसे गोपनीय रखा गया और 2 महीने के दौरान दोनों ने बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों से इसे लेकर मंजूरी भी ले ली थी.
रोहित को पहले ही बता दी गई कप्तानी लेने की बात
रोहित को इस फैसले के बारे में शनिवार को नहीं बल्कि कुछ समय पहले ही बता दिया गया था. मुख्य चयनकर्ता रोहित के साथ अपनी बातचीत का समय बताना नहीं चाहते थे. चयनकर्ताओं के फैसले पर रोहित की क्या प्रतिक्रिया रही, यह अटकलों का विषय है. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दोनों दिग्गजों के लिए 2027 वनडे विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाना ‘कठिन’ होगा.
वर्ल्ड कप तक 40 के हो जाएंगे रोहित
चयनकर्ता 2027 विश्व कप का रोडमैप तैयार कर रहे हैं. ऐसे में दोनों दिग्गजों के लिए ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों से आगे देखना मुश्किल होगा. इसके बाद भारत नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन और वनडे मैच खेलेगा और जनवरी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी इतने ही मैच खेलेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से सात महीने से ज्यादा समय के ब्रेक के बाद बहुत कम लोग मानते हैं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएंगे. बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि रोहित दक्षिण अफ्रीका में होने वाले इस विश्व कप के शुरू होने तक 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में वो चयनकर्ताओं की वर्ल्ड कप लिस्ट में कभी नहीं थे.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें