शहनाज अख्तर लव जिहाद पर बोलीं: छिंदवाड़ा में भजन गायिका ने कहा- झूठे अब्दुल तिलक लगाकर हमारी बेटियों को फंसा रहे हैं – Chhindwara News

शहनाज अख्तर लव जिहाद पर बोलीं:  छिंदवाड़ा में भजन गायिका ने कहा- झूठे अब्दुल तिलक लगाकर हमारी बेटियों को फंसा रहे हैं – Chhindwara News


छिंदवाड़ा में भजन गायिका की प्रस्तुति हुई।

छिंदवाड़ा में भजन गायिका शहनाज अख्तर ने कहा झूठे अब्दुल तिलक लगाकर, कलावा बांधकर हमारी हिंदू बहन-बेटियों को प्रेम के जाल में फंसा रहे हैं। वे पहले धर्म परिवर्तन करवाते हैं, फिर प्रताड़ित करते हैं। कई साहिल ऐसे हैं जो हमारी बेटियों को 35 और 70 टुकड़ों

.

शहनाज अख्तर रविवार को पोला ग्राउंड में आयोजित भजन संध्या से पहले मीडिया से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वह पिछले 15 वर्षों से सनातन धर्म में हैं और अब धर्म प्रचार और उसकी रक्षा को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही हैं।

कार्यक्रम की दो तस्वीरें देखिए…….

छिंदवाड़ा में भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भजन प्रस्तुतिया दीं।

छिंदवाड़ा में भजन गायिका शहनाज अख्तर ने भजन प्रस्तुतिया दीं।

भगवान शंकर का भजन गाते हुए थिरकीं शहनाज।

भगवान शंकर का भजन गाते हुए थिरकीं शहनाज।

पोला ग्राउंड में उमड़ा जनसैलाब शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर स्टार नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित भजन संध्या में हजारों की संख्या में श्रोता शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस और यातायात विभाग की टीम पूरे समय मुस्तैद रही। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भक्ति गीतों की प्रस्तुति के दौरान श्रोतागण मंत्रमुग्ध नजर आए।

अपने प्रशंसकों के साथ खिंचवाई फोटो।

अपने प्रशंसकों के साथ खिंचवाई फोटो।

सांसद विवेक साहू और भाजपा पदाधिकारी रहे मौजूद कार्यक्रम में छिंदवाड़ा सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, विजय पांडे, अजय सक्सेना, धर्मेंद्र मिगलानी सहित कई भाजपा नेता, व्यापारी और समाजसेवी मौजूद रहे।भजन संध्या में शहनाज अख्तर ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया।



Source link