रायसेन में कायस्थ महासभा ने यूपीएससी (CAPF) सहायक कमांडेंट शांतनु भारद्वाज और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) से सहायक कोषालय अधिकारी बने हेमंत दायमा को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम भगवान चित्रगुप्त राधा कृष्ण मंदिर, भोपाल रोड पर रविवार रात को आयोजि
.
इस अवसर पर, दोनों सफल उम्मीदवारों ने उपस्थित छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अपनी सफलता की रणनीति साझा की और बताया कि कैसे कड़ी मेहनत से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
कायस्थ महासभा के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करना और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के तरीकों से अवगत कराना था। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम में समाज के संरक्षक भूपेंद्र श्रीवास्तव, सुबोध सक्सेना, नरेश श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, राम नारायण सक्सेना, पुष्पेंद्र सक्सेना, नीरज सक्सेना, अक्षय श्रीवास्तव और वीरेंद्र सक्सेना सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति और बच्चे उपस्थित रहे।