शिवपुरी नगर पालिका परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) इंशाक धाकड़ ने सोमवार को कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई पहले की गई सख्ती के बाद हुई है।
.
दो दिन पहले भी सीएमओ ने सफाई अमले पर कार्रवाई कर 19 अस्थायी कर्मचारियों को सेवा से पृथक कर दिया था। इसके अतिरिक्त, 9 अन्य कर्मचारियों को भी निलंबित किया गया था।
निलंबित कर्मचारियों में विनियमित कर्मचारी संजीव चौहान शामिल हैं। उन्हें कार्यालयीन अभिलेख एक अशासकीय व्यक्ति को अवैध रूप से सौंपने और नोटिस का जवाब न देने के आरोप में निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय फिजिकल कॉम्प्लेक्स निर्धारित किया गया है।
नगर पालिका के दो दैनिक वेतन भोगी जेसीबी चालक घनश्याम प्रजापति और इमरान कुरैशी को भी निलंबित किया गया है। इन पर आरोप है कि जेसीबी की बकेट चोरी होने के बावजूद उन्होंने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी।
इसके अलावा, चौकीदार लाखन सिंह परिहार और कर्मचारी श्रीराम लोधी को भी निलंबित किया गया है। इन दोनों पर नगर पालिका परिसर से सामग्री चोरी होने की जानकारी अधिकारियों को न देने का आरोप है। सीएमओ ने इन कर्मचारियों के इस व्यवहार को कदाचरण की श्रेणी में माना है।