सिंगरौली के नवागत कलेक्टर गौरव बेनल ने आज अचानक जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. गंगा वैश्य सहित कई चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने तत्काल उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। साथ ही, लचर व्यवस्थाओं के लिए स
.
कलेक्टर गौरव बेनल ने बताया कि अस्पताल में अपेक्षित व्यवस्थाएं नहीं थीं। परिसर में साफ-सफाई का अभाव था और वार्डों में भी उचित प्रबंधन नहीं दिखा। उन्होंने इन सभी अव्यवस्थाओं के लिए अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। भोजन की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सैंपलिंग करवाने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अस्पताल में ब्लड बैंक और सुरक्षा चौकी की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिंगरौली जिला अस्पताल को सुव्यवस्थित बनाने और मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए जल्द ही प्रयास किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, मरीजों के सुझाव और शिकायतें दर्ज करने के लिए एक अलग व्यवस्था भी स्थापित की जा रही है।