Last Updated:
मोहम्मद सिराज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुना गया था, तब के कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे बात करते बताया था कि स्पिन अटैक को प्राथमिकता देने की वजह से उनको बाहर रखा गया है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड सीरीज के लिए घरेलू वनडे टीम में जगह नहीं मिली. उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी नहीं चुना गया क्योंकि चयनकर्ताओं ने दुबई के लिए स्पिन अटैक को प्राथमिकता दी थी. सिराज ने माना कि वो इस फैसले से खुश नहीं हुए थे. उन्होंने बताया कि उस समय के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें क्यों नहीं चुना. रोहित नहीं चाहते थे कि सिराज बेंच पर समय बिताएं क्योंकि स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण थी.
सिराज हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में वापस आए हैं. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. वह मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के लिए सारे फॉर्मेट के गेंदबाज नहीं हैं. सिराज यह साबित करने का मौका तलाश रहे हैं कि वह सारे ही फॉर्मेट में अच्छा कर सकते हैं. फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज ने कहा, “मुझे 200 प्रतिशत विश्वास है कि जब मुझे मौका मिलेगा, तो मैं सभी तीन प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करूंगा.”
सिराज ने आखिरी बार कब वनडे और टी20 खेले थे?
आखिरी वनडे और टी20 मैच सिराज का एक साल से अधिक समय पहले श्रीलंका दौरे पर था. अपने पिछले वनडे मैच में उन्होंने नौ ओवरों में 78 रन दिए और एक विकेट लिया. अपने पिछले टी20 मैच में वह किफायती रहे. तीन ओवरों में 11 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं लिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिराज का वनडे रिकॉर्ड
सिराज के पास ऑस्ट्रेलिया में खुद को साबित करने का मौका होगा. उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक वनडे खेला और 10 ओवरों में 76 रन दिए. उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल वनडे रिकॉर्ड प्रभावशाली नहीं है, उन्होंने सात मैचों में आठ विकेट लिए हैं और उनका औसत 39.75 है.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें