सीएम मोहन यादव परासिया पहुंचे: पीड़ित बच्चों के परिजनों से करेंगे मुलाकात, सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद – Chhindwara News

सीएम मोहन यादव परासिया पहुंचे:  पीड़ित बच्चों के परिजनों से करेंगे मुलाकात, सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद – Chhindwara News



मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को छिंदवाड़ा के परासिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। यह दौरा हाल ही में सिरप पीने के बाद हुई बच्चों की मौतों के मामले को लेकर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री इस दौरान मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

.

इसको लेकर प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। छिंदवाड़ा, परासिया और जुन्नारदेव से भारी पुलिस बल परासिया में तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम के अनुसार, वह भोपाल से छिंदवाड़ा की इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से न्यूटन के पास बने हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद वह न्यूटन, परासिया और बड़कुई में जाकर मृत बच्चों के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। भेंट कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव न्यूटन से वापस छिंदवाड़ा लौटेंगे और वहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

बच्चों की मौत के बाद सीएम का दौरा प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सड़क मार्ग, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी रविवार से ही मौके पर डटे हुए हैं। बता दें कि परासिया क्षेत्र में पिछले एक महीने में कई बच्चों की मौत किडनी फेल्योर के कारण हुई थी। जांच में सामने आया था कि बच्चों ने जिस सिरप का सेवन किया था, वह कथित रूप से मिलावटी था। इस मामले में फार्मा कंपनी और डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।



Source link