स्कूल में आपत्तिजनक हालत में वीडियो वायरल; शिक्षक निलंबित: देवास में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर भी होगी कार्रवाई – Dewas News

स्कूल में आपत्तिजनक हालत में वीडियो वायरल; शिक्षक निलंबित:  देवास में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर भी होगी कार्रवाई – Dewas News



देवास जिले के उदयनगर संकुल के एक सरकारी स्कूल में टीचर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। शिक्षक विक्रम कदम स्कूल टाइम में ही क्लासरूम के अंदर महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया गया। चुपके से कुछ स्कूली बच्चों ने इसका वीडियो बना लिया।

.

मामले की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए संकुल प्राचार्य और बीओ की एक टीम मौके पर भेजी। जांच रिपोर्ट के बाद प्राथमिक शिक्षक विक्रम कदम को मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण अपील नियम 1966 के नियम 9 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

महिला बाल विकास विभाग, देवास के जिला कार्यक्रम अधिकारी साबिर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि वीडियो में दिख रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ आगे की कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद की जाएगी।



Source link