स्मार्ट मीटर पर MP में सियासी भूचाल, नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- पाकिस्तान से कनेक्शन

स्मार्ट मीटर पर MP में सियासी भूचाल, नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- पाकिस्तान से कनेक्शन


Last Updated:

Bhopal News: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. सिंघार ने सीधे तौर पर कहा है कि स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी का पाकिस्तान से कनेक्शन है, जिससे देश की सुरक्षा खतरे में है.

Bhopal News: मध्य प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर आरोप लगाया है. सिंघार ने सीधे तौर पर कहा है कि स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी का पाकिस्तान से कनेक्शन है, जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा खतरे में पड़ गई है. उन्होंने इस पूरे मामले को देश के खिलाफ एक बड़ी साजिश बताया है और कंपनी का ठेका निरस्त करने की मांग की है.

ये स्मार्ट मीटर नहीं, जासूसी का मीटर है
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह कोई स्मार्ट मीटर नहीं, बल्कि एक ‘जासूसी का मीटर’ है. उन्होंने दावा किया कि जिस कंपनी को मध्य प्रदेश में मीटर लगाने का ठेका दिया गया है, उसके कई बड़े अधिकारी पाकिस्तानी मूल के नागरिक हैं. सिंघार ने सवाल उठाया कि जब कंपनी के तार सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़े हैं, तो फिर सरकार ने उसे ठेका क्यों दिया? उन्होंने कहा कि यह देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है. सिंघार ने बताया कि ‘अफ्नार’ नामक यह कंपनी, जिसका मुख्यालय सऊदी अरब में है, मध्य प्रदेश में मीटर लगा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी में मेन पावर पाकिस्तान का है और भारत में दस्तावेजी प्रक्रिया में भी लापरवाही बरती गई.

निजी डेटा की सुरक्षा पर सवाल
उमंग सिंघार ने ठेके की राशि पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि पश्चिम क्षेत्र में इसी कंपनी का 897 करोड़ का ठेका अधूरे कागजात के चलते निरस्त कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद मध्य क्षेत्र में इसी कंपनी को 1100 करोड़ का ठेका दे दिया गया. कुल मिलाकर लगभग 2000 करोड़ का ठेका इस विदेशी कंपनी को दिया गया है. सिंघार ने आगे कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर उपभोक्ताओं से उनका खाता नंबर, आधार कार्ड समेत कई निजी जानकारियां मांगी जा रही हैं. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि जब कंपनी को पाकिस्तान के लोग चला रहे हैं, तो हमारा यहां संवेदनशील डेटा कैसे सुरक्षित रह सकता है? यह डेटा अब पाकिस्तानियों के हाथ में है. गजब की सरकार है.

साइबर अटैक की आशंका
नेता प्रतिपक्ष ने दावा करते हुए कहा कि इन मीटरों का कंट्रोल अब पाकिस्तान के हाथों में चला गया है. उन्होंने कहा कि एक बटन दबाने से पूरे प्रदेश की बिजली गुल हो सकती है. मोदी जी बात तो पाकिस्तान से व्यापार न करने की करते हैं, लेकिन पीछे के दरवाजे से पाकिस्तान की मदद की जा रही है. सिंघार ने इसे साइबर अटैक का एक नया दरवाजा बताते हुए कहा कि इससे फिलहाल देश के 25 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कई गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) ने भी इस कंपनी को ठेका न देने का सुझाव दिया था और कई राज्यों ने तो इस कंपनी को काम देने से ही मना कर दिया, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने सब कुछ अनदेखा कर दिया. उन्होंने बढ़े हुए बिजली बिलों का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि जहां पहले लोगों का बिल 500 रुपये आता था, अब वही बिल 5 हजार तक आ रहा है, जिससे आम लोग परेशान हैं.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

स्मार्ट मीटर पर MP में सियासी भूचाल, नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप



Source link