4 दिन बाद इटावा से मिली ग्वालियर की लापता नाबालिग: मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने किया ट्रेस; परिवार के डांटने पर मथुरा-वृंदावन घूमने चली गई थी – Gwalior News

4 दिन बाद इटावा से मिली ग्वालियर की लापता नाबालिग:  मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने किया ट्रेस; परिवार के डांटने पर मथुरा-वृंदावन घूमने चली गई थी – Gwalior News



ग्वालियर से 4 दिन पहले घर से बिना बताए लापता हुई 15 साल की बालिका को पुलिस ने बरामद कर लिया है। ग्वालियर से 113 किलोमीटर दूर इटावा (उत्तर प्रदेश) रेलवे स्टेशन के पास से ग्वालियर बिजौली थाना पुलिस ने नाबालिग को सोमवार दोपहर बरामद कर सकुशल उसके परिवार

.

लोकेशन ट्रेस करते हुए इटावा पहुंची पुलिस

पुलिस को बालिका के पास मौजूद मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पता चला था। बालिका की लोकेशन इटावा मिलते ही पुलिस की एक टीम रवाना हुई और उसे इटावा रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया। बरामद करने के बाद जब पुलिस ने बालिका से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी दोस्ती मुरैना जिले में रहने वाले डैनी नाम के युवक से थी, जिस पर उसके परिवार वालों को आपत्ति थी और वे उसे परेशान करते थे। इससे नाराज होकर वह आगरा, मथुरा, वृंदावन घूमने चली गई थी और वापस लौटकर इटावा पहुंची थी, जहां से वह कहीं और जाने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे ढूंढ लिया।

बालिका के बयान के आधार पर पुलिस ने डैनी नाम के युवक को भी थाने बुलवाया था। उससे पूछताछ की थी, लेकिन बालिका के घर से बिना बताए लापता होने की जानकारी युवक को नहीं थी। इसलिए पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया है।



Source link