Last Updated:
भारत ने एशिया कप और आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में लगातार चार रविवार को पाकिस्तान को हराया, महिला टीम की ऋषा घोष, क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सामने आने से पाकिस्तान की टीम कांप जाती है. अब देश में रविवार का दिन पड़ोसियों के लिए मातम का दिन बन गया है. एक दो नहीं पिछले चार संडे भारत के हाथों पाकिस्तान के लगातार जख्म मिल रहा है. पहले पुरुष टीम ने एशिया कप में तीन रविवार को हार का दर्द किया और अब महिला टीम के खिलाफ भी पाकिस्तान का वही हाल हुआ. 14 सितंबर को जो शुरू हुआ था वो 5 अक्टूबर को भी जारी रहा.
पुरुष टीम से एशिया कप में पिटने के बाद आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान का हार बेहाल हो गया. टॉस में हुई गबड़बड़ी (पाक कप्तान ने टेल्स बोला और मैच रेफरी ने हेड्स आने पर उनको बुला लिया) के बाद पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन आखिर में आखिर में ऋषा घोष की तेज 35 रन की पारी और टॉप आर्डर की छोटी साझेदारी के दम पर 247 रन बनाए. क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा के 3-3 विकेट के दम पर पाकिस्तान को भारत ने 43 ओवर में 159 रन पर ढेर कर दिया.
📸 📸
Smiles and celebrations all around! 😊
A massive win in Colombo and #TeamIndia have sealed victory no. 2⃣ in #CWC25 🔝👏