Last Updated:
बांग्लादेश ने शारजाह में अफगानिस्तान को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. सैफ हसन ने तीसरे मैच में नाबाद 64 रन बनाए और Jaker Ali ने ट्रॉफी उठाई.
नई दिल्ली. बांग्लादेश की टीम ने एशिया कप में जो लय पकड़ी थी उसे अब तक जारी रखा है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई हालिया टी20 सीरीज में टाइगर्स ने जोरदार प्रदर्शन कर सीरीज अपने नाम कर ली. बांग्लादेश ने शारजाह में अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया. सैफ हसन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए तीसरे टी20 में 38 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाकर टीम को छह विकेट से जीत दिलाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सका.
अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा पहले ही जमा चुके बांग्लादेश ने तीसरे मैच में आसानी से जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. टारगेट का पीछा करने उतरी टीम को 24 रन पर ही पहला झटका लग गया था लेकिन तंजीद हसन ने सैफ हसन के साथ मिलकर मामला संभाल लिया. दोनों ने मिलकर स्कोर 79 रन तक पहुंचाया. तंजीद 33 रन बनाकर आउट हुए लेकिन सैफ एक छोर पर डटे रहे. सात छक्के और दो चौके की मदद से 38 बॉल पर नाबाद 64 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया.
Champions crowned! 🏆🇧🇩 Jaker Ali lifts the trophy as Bangladesh celebrate a 3-0 series sweep! 🎉