Mahakal News: 8 अक्टूबर से बदल जाएगा महाकाल की आरती का समय, भोग में भी बदलाव, दर्शन से पहले जानें

Mahakal News: 8 अक्टूबर से बदल जाएगा महाकाल की आरती का समय, भोग में भी बदलाव, दर्शन से पहले जानें


Last Updated:

Ujjain Mahakal News: बाबा महाकाल की दिनचर्या में 8 अक्टूबर से बदलाव हो रहा है. ठंड के मौसम को देखते हुए अब भगवान महाकाल को गर्म जल से स्नान कराया जाएगा और 30 मिनट देरी से भोजन मिलेगा. तीन आरती के समय में भी परिवर्तन होगा.

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी, उज्जैन, देश ही नहीं, विदेशों में भी प्रसिद्ध है. महाकाल मंदिर में ऋतु परिवर्तन के हिसाब से महाकाल की दिनचर्या में भी बदलाव होता है. बता दें कि बरसात के बाद मौसम ने अब करवट ले ली है और सुबह-शाम हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है.

उज्जैन

बाबा महाकाल के दरबार में रोजाना 6 आरती होती है, जिनका अलग-अलग नाम और अलग महत्व है. उन्हीं आरती में से सबसे प्रसिद्ध भस्म आरती है, जो देश ही नहीं विदेशों से भी भक्त इसमें शामिल होने आते हैं.

उज्जैन

8 अक्टूबर 2025 से महाकालेश्वर भगवान की दिनचर्या भी बदल रही है. अब 8 अक्टूबर से भगवान महाकाल 30 मिनट देरी से भोजन करेंगे. साथ ही अलसुबह होने वाली भस्म आरती में भी अब भगवान महाकाल को गर्म जल से स्नान कराया जाएगा. आरती का समय भी बदल जाएगा. यह दिनचर्या अब इसी प्रकार फागुन माह तक चलेगी.

उज्जैन

ठंड को देखते हुए महाकाल मंदिर की आरती का समय भी बदल रहा है. महाकाल मंदिर में रोजाना होने वाली आरती में से 3 आरती के समय में परिवर्तन किया जाएगा. बाल भोग आरती सुबह 7.30 बजे होगी, भोग आरती सुबह 10:30 बजे होगी, और संध्या आरती 7.30 बजे की जगह 7 बजे होंगी.

उज्जैन

बाकी अगर तीन आरती की बात करें तो भस्मार्ती (सुबह 4 से 6 बजे), सायंकालीन पूजन (शाम 5 से 5:45 बजे) और शयन आरती (रात 10:30 से 11 बजे) अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही होगी. इनमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा.

उज्जैन

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पं. महेश पुजारी के अनुसार “गर्मी व सर्दी के मौसम में बाबा महाकाल की दिनचर्या में बदलाव होता है. अभी बाबा महाकाल की दिनचर्या गर्मी के मौसम के अनुसार जारी है. फिलहाल, बाबा महाकाल ठंडे जल से स्नान कर रहे हैं, लेकिन 8 अक्टूबर से भगवान महाकाल गर्म जल से स्नान कराया जाएगा.”

उज्जैन

महाकाल मंदिर के पुजारी महेश गुरु ने बताया कि कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा 8 अक्टूबर से भगवान महाकाल की दिनचर्या बदल जाएगी. शीतकाल में अब उज्जैन के बाबा महाकाल सुबह आधा घंटा देरी से भोजन ग्रहण करेंगे. भगवान महाकाल को लगने वाला भोग भी अब गर्म होगा. भगवान महाकाल को हलवा के साथ जो भी पकवान लगेंगे वो गर्म होंगे.

उज्जैन

भगवान महाकाल की साल में दो बार दिनचर्या बदलती है, जिसमें वे सर्दी और गर्मी के मौसम में ठंडे और गर्म जल से स्नान भी करते हैं. गर्मी के मौसम में सूर्य के देर से अस्त होने के कारण संध्या आरती देरी से की जाती है, जबकि सर्दी के मौसम में आधे घंटे पहले इस आरती को किया जाता है. 8 अक्टूबर से महाकाल भगवान का स्नान गर्म जल से होगा.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

8 अक्टूबर से बदल जाएगा महाकाल की आरती का समय, भोग में भी बदलाव, जानें सब



Source link