MP News: नरसिंहपुर के गांव में फैली उल्टी-दस्त की बीमारी, 24 से अधिक गांववाले बीमार, मचा हड़कंप

MP News: नरसिंहपुर के गांव में फैली उल्टी-दस्त की बीमारी, 24 से अधिक गांववाले बीमार, मचा हड़कंप


Last Updated:

Narsinghpur News: नरसिंहपुर के उमरिया चिनकी गांव में अचानक 24 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं. इस खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. जानें पूरा माजरा…

अस्पताल में भर्ती ग्रामीण.

रिपोर्ट: आचार्य शिवकांत

नरसिंहपुर के उमरिया चिनकी गांव में अचानक फैली उल्टी और दस्त की बीमारी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. सोमवार को दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ मरीजों का इलाज स्थानीय डॉक्टरों द्वारा भी किया जा रहा है. प्रभावितों का कहना है कि गांव में दूषित पानी पीने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. घटना ने जिला प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है, जहां पानी की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया.

ग्रामीणों को दिया जाएगा साफ पानी
घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग की टीम गांव पहुंची. टीम ने स्थिति का जायजा लिया और पानी के सैंपल एकत्र किए. अधिकारियों का कहना है कि सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का सटीक कारण पता चलेगा. फिलहाल, गांव में चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं और ग्रामीणों को साफ पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

हैंडपंप का पानी पीने से दिक्कत!
गांव के मरीज शंकर लाल ने बताया, “हमने गांव के हैंडपंप से पानी पिया था, जो काफी गंदा लग रहा था. अचानक उल्टी और दस्त शुरू हो गए. पूरे परिवार की हालत खराब हो गई. अगर समय पर इलाज न मिलता तो बड़ा हादसा हो सकता था.” इसी तरह, सविता बाई ने कहा, “पानी में बदबू आ रही थी, लेकिन मजबूरी में पीना पड़ा. अब डॉक्टर दवा दे रहे हैं, लेकिन डर लग रहा है कि और लोग बीमार न पड़ें. प्रशासन को पहले ही ध्यान देना चाहिए था.”

रिपोर्ट आने के बाद होगी पुष्टि
करेली के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. अदिति दुर्वे ने बाइट में कहा, “हमने तुरंत टीम भेजी है. मरीजों की संख्या 25 से अधिक है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि उबला हुआ पानी ही पिएं. अगर कोई लक्षण दिखे तो तुरंत अस्पताल आएं. यह संभवतः दूषित जल से फैली बैक्टीरियल संक्रमण है, लेकिन रिपोर्ट से पुष्टि होगी.”

गांव में बरती जा रही सतर्कता
जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि गांव में वैकल्पिक जल स्रोत उपलब्ध कराए जाएंगे और सफाई अभियान चलाया जाएगा. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून के बाद ऐसे मामले बढ़ते हैं, जहां जल स्रोतों में बैक्टीरिया पनपते हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सरकार गांव में स्थायी जल शुद्धिकरण व्यवस्था सुनिश्चित करें. फिलहाल, सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन गांव में सतर्कता बरती जा रही है.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP: नरसिंहपुर के गांव में फैली उल्टी-दस्त की बीमारी, 24 से अधिक गांववाले बीमार



Source link