Police लिखी स्कॉर्पियो से स्टंट…पुलिस को दिख गया वीडियो, जानें आगे क्या हुआ

Police लिखी स्कॉर्पियो से स्टंट…पुलिस को दिख गया वीडियो, जानें आगे क्या हुआ


Last Updated:

Ujjain Viral Video: गाड़ी के बाहर उसके दोस्त पृथ्वी सिंह और ऋषिराज राठौड़ लटके हुए थे. सोमवार को स्कॉर्पियो कार पकड़ी और 5000 रुपये का चालान कर हूटर जब्त किया गया.

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain News) से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक चलती कार में स्टंटबाजी कर रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और लड़कों की तलाश में जुट गई. यह वीडियो इंजीनिरिंग कॉलेज का बताया जा रहा है. दरअसल वीडियो शनिवार रात का है, जो रविवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसमें तेज रफ्तार से जा रही ‘पुलिस’ लिखी एक सफेद स्कॉर्पियो कार (MP-13 BA 2550) हूटर बजाते हुए देखी जा सकती है. किसी अन्य वाहन सवार ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

वायरल वीडियो मे दो युवक कार के दरवाजे से लटके नजर आ रहे हैं. कार के पीछे बड़े-बड़े अक्षरों में पुलिस लिखा है. कार में हूटर लगा है. पीछे से आ रहे एक वाहन सवार ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में जब लोकल 18 की टीम ने उज्जैन के डीएसपी विक्रम सिंह कनपुरिया से जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि वीडियो देख खोजबीन की, तो पता चला कि स्कॉर्पियो देवास रोड स्थित इंद्रानगर निवासी रोहित सिंह की है. शनिवार रात करीब 9.30 बजे उसका भतीजा हर्षवर्धन तारामंडल से घर जा रहा था. गाड़ी के बाहर उसके साथी पृथ्वी सिंह और ऋषिराज राठौड़ लटके हुए थे. आज (सोमवार) स्कॉर्पियो पकड़ी और पांच हजार रुपये का चालान कर हूटर जब्त किया है.

RSS के पदाधिकारी की निकली गाड़ी
जब मामला थाने पहुंचा और कार्रवाई हुई, तो पता चला कि यह गाड़ी RSS के एक पदाधिकारी की है. उन्हें जैसे ही कार्रवाई के बारे में मालूम चला, तो वह भरतपुरी स्थित ट्रैफिक थाने पहुंचे. उन्होंने बताया कि वह शनिवार रात पथ संचलन की तैयारी कर रहे थे. गाड़ी में सामान होने के कारण दोनों युवक बाहर लटक गए. उन्होंने गलती की है. इसकी सजा उन्हें दी जाएगी.

बच्चे की जान जोखिम में डाली
बता दें कि 23 सितंबर को दीपक पमनानी नामक एक युवक तेज गति से अपनी फॉर्च्यूनर कार चला रहा था. इस दौरान उसने ड्राइवर साइड के गेट पर बेटे को फुटरेस्ट पर लटका रखा था. पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर तक उसका पीछा कर पकड़ा था. पुलिस ने उसे बच्चे की जान जोखिम में डालने पर फटकार लगाई थी और उसका चालान काटा था.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Police लिखी स्कॉर्पियो से स्टंट…पुलिस को दिख गया वीडियो, जानें आगे क्या हुआ



Source link