Last Updated:
Rinku Singh Birthday Gift to Sister: रिंकू सिंह वनडे और टी20 में भारत की टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर रिंकू ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की की. रिंकू ने अब अपनी बहन नेहा को जन्मदिन पर एक स्कूटी गिफ्ट दी है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें केवल फाइनल मैच में खेलने का मौका मिला. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने एकमात्र गेंद खेली, जिसमें उन्होंने चौका लगाकर भारत की जीत पक्की की थी. फैन्स को अपने चौकों-छक्कों से सरप्राइज करने वाले रिंकू सिंह ने आज अपनी बहन को बर्थडे पर बड़ा सरप्राइज दे दिया. रिंकू ने बहन नेहा सिंह की इच्छा को पूरा करते हुए उन्हें एक स्कूटी दिलाई. भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते में इमोशनल मूमेंट की तस्वीर जैसे ही सामने आई, फैन्स की तरफ से इसपर बड़ी संख्या में रिएक्शन भी दिए गए.
बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले रिंकू सिंह ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर सभी को चौका दिया था. रिंकू ने केकेआर की तरफ से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
View this post on Instagram