अजीत अगरकर को भेजा गया वैभव सूर्यवंशी का नाम, टीम इंडिया में होगी एंट्री?

अजीत अगरकर को भेजा गया वैभव सूर्यवंशी का नाम, टीम इंडिया में होगी एंट्री?


Last Updated:

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी ने IPL में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जमा तहलका मचाया था, राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर जुबिन बरूचा ने अजित अगरकर से उन्हें सीनियर टीम में शामिल करने की सिफारिश की है.

वैभव सर्यवंशी को सीनियर टीम में मौका देने की हुई सिफारिश

नई दिल्ली. घरेलू क्रिकेट और अंडर 19 के साथ साथ इंडियन प्रीमियर लीग में धमाका मचा रहे युवी सनसनी वैभव सूर्यवंशी ही हर तरफ चर्चा हो रही है. जिस तरह से वो विदेशी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं उनकी टीम इंडिया में एंट्री दूर नहीं. राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर जुबिन बरूचा ने चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजित अगरकर से कहा है कि वे सीनियर टीम के चयन के समय वैभव सूर्यवंशी पर विचार करें. उन्होंने कहा कि बिहार के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज में देश के लिए कुछ खास करने की क्षमता है. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया और बताया कि कैसे चयनकर्ताओं ने उन्हें बहुत जल्दी पहचान लिया था.

सचिन ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का सलेक्शन अब तक इंडिया ए टीम में नहीं हुआ है. इस वक्त वो ऑस्ट्रेलिया में अंडर 19 टीम की तरफ से मैच खेल रहे हैं.  वैभव इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं. इस साल की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेब्यू करने के बाद, 14 साल के सूर्यवंशी एक घरेलू नाम बन गए हैं. उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाकर टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बन गए.

वैभव सूर्वंशी (फोटो-PTI)

उन्होंने इस साल की शुरुआत में वॉर्सेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ युवा वनडे में सबसे तेज शतक बनाया. यह उल्लेखनीय है कि उन्होंने 12 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया U-19 के खिलाफ एक युवा टेस्ट में शतक बनाकर सुर्खियों में आए थे. इसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स के साथ 1.10 करोड़ रुपये का IPL कॉन्ट्रैक्ट मिला.

बरूचा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया.”उसे तुरंत सीनियर टीम में शामिल करना चाहिए, जैसे सचिन को उन सालों पहले किया गया था. उसे तुरंत सीनियर टीम में शामिल करना चाहिए, बॉस, क्योंकि वह एक अलग ही जोन में है. कम से कम उसे इंडिया ए टूर पर भेजें. उसे तुरंत इंडिया ए में भेजें. मैं आपको बता रहा हूं, यह ऑस्ट्रेलियाई अटैक जो यहां है, इंडिया ए के खिलाड़ियों को गेंदबाजी कर रहा है, वह दोहरा शतक बना लेता.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

अजीत अगरकर को भेजा गया वैभव सूर्यवंशी का नाम, टीम इंडिया में होगी एंट्री?



Source link