अनूपपुर जिले के अगरियानार गांव में खैर के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर लगे खैर के चार पेड़ों को काटते हुए देखा तो ठेकेदार को रोका और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने काटे गए पेड़ों को जब्त
.
यह घटना अनूपपुर तहसील के ग्राम पंचायत लखनपुर के राजस्व ग्राम अगरियानार के चंदहाटोला में हुई। स्कूल के पीछे स्थित मध्य प्रदेश शासन की राजस्व भूमि पर वर्षों पुराने खैर (कत्था) के हरे और ऊंचे पेड़ लगे थे। एक लकड़ी ठेकेदार द्वारा बिना किसी अनुमति के मशीनों से इन पेड़ों को काटा जा रहा था।
ग्रामीणों ने अवैध कटाई देखकर अनूपपुर ईश्वर प्रधान को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत लखनपुर के सरपंच रामकुमार कोल, उपसरपंच धन्नूलाल पटेल, वनरक्षक हरि नारायण पटेल और हल्का पटवारी मनीता कोल मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने ग्रामीणों की उपस्थिति में अवैध रूप से काटे गए खैर के पेड़ों का जब्ती पंचनामा बनाया। जब्त किए गए पेड़ों को सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दिया गया है। मशीन से पेड़ काटने वाले लोग कार्रवाई से पहले ही मौके से भागने में सफल रहे।