Last Updated:
मध्य प्रदेश के खंडवा के सात दिव्यांग कलाकारों ने “सेवन स्टार देव दिव्यांग ग्रुप” बनाकर दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल डांस प्रोग्राम 2025 में भारत का परचम लहराया. तिरंगे थीम पर परफॉर्म करने वाले खंडवा के कलाकारों ने सबका दिल जीत लिया.
कहते हैं हौसले बुलंद हों तो कोई भी कमी मायने नहीं रखती. इस कहावत को सच कर दिखाया है मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ‘सेवन स्टार देव दिव्यांग ग्रुप’ ने. इस ग्रुप ने दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल डांस प्रोग्राम 2025 में हिस्सा लेकर भारत का नाम रोशन किया है. यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन अल्पना एनजीओ की ओर से किया गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, ईरान, रूस, थाईलैंड, वियतनाम और श्रीलंका सहित कई देशों की टीमें शामिल हुईं. भारत से भी कई राज्यों के कलाकार पहुंचे, लेकिन सबकी नज़रें खंडवा के इन सात दिव्यांग कलाकारों पर टिक गईं, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया.
लय, तालमेल और ऊर्जा देखकर हैरान
कार्यक्रम में जब इस ग्रुप ने तिरंगे के रंगों से सजे देशभक्ति गीत पर परफॉर्म किया, तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा. दर्शकों में बैठे विदेशी मेहमान भी उनकी लय, तालमेल और ऊर्जा देखकर हैरान रह गए. किसी को विश्वास नहीं हुआ कि मंच पर प्रदर्शन करने वाले सभी कलाकार दिव्यांग हैं. सुभाष यादव, ग्रुप के सदस्य, कहते हैं, “जब तालियां गूंजने लगीं तो लगा कि सारी मेहनत सफल हो गई. हमें लगा कि हमने सच में कुछ बड़ा कर दिखाया.”
आयोजक अल्पना एनजीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद समाज के हर वर्ग को समान अवसर देना था. “दिव्यांग कलाकारों में असीम प्रतिभा होती है, बस उन्हें मंच और प्रोत्साहन की जरूरत है- सेवन स्टार ग्रुप इसका जीवंत उदाहरण है.” खंडवा में इन सातों कलाकारों की उपलब्धि पर लोगों में उत्साह है. स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं जल्द ही इस ग्रुप को सम्मानित करने जा रही हैं. शहर के युवाओं के लिए यह टीम अब प्रेरणा का प्रतीक बन गई है.
अब यह ग्रुप अगले साल एशियन टैलेंट शो में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रहा है. राधेश्याम पवार ने कहा, “हमारा मकसद सिर्फ डांस करना नहीं, बल्कि यह साबित करना है कि अगर हिम्मत हो तो कोई कमी हमें रोक नहीं सकती.” दिल्ली की तालियों के बीच खंडवा के इन सात सितारों ने दिखा दिया कि सच्ची प्रतिभा शरीर की नहीं, आत्मा की होती है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें