हिंदूवादियों ने एक फ्लैट पर दबिश दी। यहां 4 महिलाएं और 2 युवक मिले। जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
इंदौर के एरोड्रम इलाके में हिंदूवादियों ने एक सेक्स रैकेट पर दबिश दी। यहां 4 महिलाएं और 2 युवक मिले, जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। सभी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अब पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
.
करणी सेना के प्रदेश सहमंत्री मानसिंह राजावत और अभिजीत बुंदेला को जानकारी मिली कि नरीमन पॉइंट, छोटा बांगड़दा इलाके में एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट में देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। इसके बाद टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे।
यहां एक युवक और युवती बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पूछताछ करने पर दो युवतियों ने बताया कि दो महिलाएं यहां सेक्स रैकेट संचालित कर रही हैं, जो उन्हें पीथमपुर से इंदौर काम के लिए बुलाती थीं।
जब संबंधित महिला से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसने कई जगह शुलभ शौचालय में अपना नंबर लिखा है। नंबर के साथ उसने यह भी लिखा था कि जिसे भी लड़कियां चाहिए, उससे संपर्क करे। इसी के जरिए वह अपना काम संचालित करती थी।
यहां हिंदूवादियों ने महिला संचालक के मोबाइल में कई लड़कियों के फोटो और वॉट्सऐप चैट भी पुलिस को सौंपे हैं, जिन्हें वह कस्टमर को बुलाने के लिए भेजती थी। सूत्रों के मुताबिक, एरोड्रम थाने के खुफिया पुलिसकर्मियों को यहां अवैध देह व्यापार के अड्डे के बारे में जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों ने इसके लिए हिंदूवादियों को जानकारी दी।