ट्रक ने बाइक सवारी दंपती को मारी टक्कर।
इंदौर के शिप्रा में मंगलवार को भी एक और हादसा हो गया। बाइक पर जा रहे परिवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना नए ब्रिज की है। यहां लोगों ने ट्रक को रोक लिया। लेकिन ड्राइवर फरार हो गया। इससे पहले सोमवार को भी एक महिला टीचर की बायपास पर हादसे में मौत हो गई
.
मंगलवार रात हुए हादसे के बाद ड्राइवर मौका पाकर उतरकर फरार हो गया। चारों घायलों को पुलिस के वाहन से ही अस्पताल भेजा गया है। इसमें बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शिप्रा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना अर्जुन बड़ौद के यहां नए ब्रिज की है। यहां ट्रक नंबर MP09GH3057 ने बाइक पर जा रहे एक परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी और एक लड़का, लड़की घायल हुए हैं।
सभी इंदौर के गांधी नगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि ट्रक और बाइक की यहां पर आमने-सामने भिड़ंत हुई थी। इस हादसे में बच्ची को गंभीर चोट आई है। सभी को 112 एंम्बुलेंस से शिप्रा के सिविल अस्पताल भेजा गया है।
हादसे के बाद घटना स्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में ये हुए घायल
घायल कड़छा गांव से इंदौर लौट रहे थे। जो चार घायल हुए हैं उनमें अंकित पिता गोपाल देवड़ा (38), रुपाली पति अंकित देवड़ा (32), हंसिका पिता अंकित (4 साल), गौरांश पिता अंकित (3 साल) शामिल हैं।
एक दिन पहले महिला टीचर की भी हादसे में मौत
इंदौर-देवास बायपास पर सोमवार को भी टीचर की मौत हो गई। वे मूसाखेड़ी स्थित स्कूल से घर लौट रही थीं। रालामंडल के नजदीक निर्माणाधीन फ्लाय ओवर के पास उन्हें तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तेजाजी नगर टीआई देवेंद्र मरकाम के अनुसार मृतका का नाम कल्पना जायसवाल (49 साल) निवासी चौधरी पार्क है।
पति रोशनलाल जायसवाल ने पुलिस को बताया कि सोमवार को पत्नी कल्पना ने फोन कर कहा था कि वे मूसाखेड़ी से एक्टिवा से चौखी ढाणी से घर लौटते समय हादसा हो गया। वे भाजपा के ज्योतिबा फूले मंडल में पदाधिकारी भी थीं। टीआई मरकाम ने बताया कि अभी हम टक्कर मारने वाली गाड़ी का पता लगा रहे हैं। मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ है। परिवार की शिकायत पर दर्ज होने के बाद केस दर्ज कर जांच करेंगे।
सांसद ने लिखा पत्र
इसे लेकर सांसद शंकर लालवानी ने पुलिस कमिश्नर संतोषकुमारसिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा इसमें जो भी दोषी हो उस पर एफआईआर दर्ज की जाए।
