ऑनलाइन चाकू मंगवाने वाले 6 गिरफ्तार, 4 नाबालिग: कटनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धारदार चाकू जब्त – Katni News

ऑनलाइन चाकू मंगवाने वाले 6 गिरफ्तार, 4 नाबालिग:  कटनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धारदार चाकू जब्त – Katni News



कटनी पुलिस ने ऑनलाइन घातक चाकू मंगवाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों से ऑनलाइन मंगाए गए धारदार और खतरनाक चाकू भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई जिले में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने

.

एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन साइटों से संपर्क कर चाकू खरीदने वालों की सूची मंगवाई थी। जांच के दौरान कुठला थाना क्षेत्र से पांच और कोतवाली थाना क्षेत्र से एक आरोपी की पहचान हुई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए चाकू बेहद खतरनाक हैं और संभवतः किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से मंगवाए गए थे। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने चेतावनी दी कि ऑनलाइन माध्यम से घातक हथियार मंगवाने वालों पर पुलिस की सख्त नजर है। ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।



Source link