ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले विराट ने लिया बड़ा फैसला, 3 खिलाड़ियों के बताए नाम

ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले विराट ने लिया बड़ा फैसला, 3 खिलाड़ियों के बताए नाम


नई दिल्ली. भले ही आरसीबी ने 2025 में अपना पहला खिताब जीता हो, लेकिन पर्दे के पीछे बहुत कुछ चल रहा है. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ के बाद, टीम को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. खिलाड़ियों को भी इसका असर महसूस हुआ है.अब, यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम किस दिशा में आगे बढ़ती है, क्योंकि नया सीज़न बस कुछ ही महीने दूर है. आरसीबी आईपीएल 2026 सीज़न से पहले रिलीज़ कर सकती है.

सूत्रों की माने तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. नई टीम मैनेजमेंट जो लगातार विराट कोहली के संपर्क में है उनसे बातचीत के बाद ये बड़ा फैसला लेने का मन बनाया जा चुका है. सूत्रों की माने तो कप्तान रजत पाटीदार, विराट कोहली और कोच के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया. मजे की बात ये है कि इन तीन खिलाड़ियों में दो नाम भारत के हैं.

लियाम लिविंगस्टोन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर  लिविंगस्टोन को बड़ा उम्मीद के साथ आरसीबी ने लिया और वो  टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हो सकते थे लेकिन 2025 के सीजन में वो ना तो बल्ले के साथ और ना ही  गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर पाए, लिविंगस्टोन ने 10 मैचों में सिर्फ़ एक अर्धशतक के साथ 112 रन बनाए हैं। यह उनकी 10.75 करोड़ रुपये की कीमत को सही नहीं ठहराता. इसके बजाय, ऐसा लगता है कि टीम ने टिम डेविड के रूप में एक रत्न खोज निकाला है, जो निचले क्रम में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इसलिए लिविंगस्टोन को रिलीज किया जा सकता है.

यश दयाल

रेप के आरोप में उलझे हुए यश दयाल को भी आरसीबी रिलीज करने का मन बना चुकी है क्योंकि हाल फिलहाल वो क्रिकेट से दूर है और उनके भविष्य पर भी सवाल खड़ा हुआ है. पिछले सीजन में 15 मैच और 13 विकेट, वो भी 9.59 की इकॉनमी रेट से प्रदर्शन के लिहाज से भी वो उतने असरदार नहीं थे. इससे यश दयाल के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं टीम के पास भुवनेश्वर कुमार और जोश हेज़लवुड जैसे तेज़ गेंदबाज़ों का विशाल भंडार है, और शेफर्ड भी योगदान दे सकते हैं. तो, फ़िलहाल सब कुछ ठीक लग रहा है. लुंगी एनगिडी को सिर्फ़ दो मैच खेलने का मौका मिला। लगता है कि टीम में संतुलन बना हुआ है.

सुयश शर्मा

मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा ने टीम के लिए 14 मैच खेले, लेकिन किसी कारणवश वह ज़्यादा प्रभावी नहीं रहे. वह लगभग 9 की इकॉनमी से केवल 8 विकेट ही ले पाए, और उनका औसत 55 का रहा.  रन लुटाना और विकेट न लेना… शायद आईपीएल 2026 के लिए आरसीबी टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए काफ़ी नहीं है. विराट ने टीम मैनेजमेंट को एक बेहतर रिस्ट स्पिनर लेने के निर्देश भी दे दिए है.

आरसीबी आईपीएल 2025 टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।



Source link