कंप्यूटर बाबा की गौमाता न्याय-यात्रा स्थगित: बारिश के कारण 7 अक्टूबर को नहीं होगी; राज्य माता दर्जा दिलाने निकाली जानी थी – narmadapuram (hoshangabad) News

कंप्यूटर बाबा की गौमाता न्याय-यात्रा स्थगित:  बारिश के कारण 7 अक्टूबर को नहीं होगी; राज्य माता दर्जा दिलाने निकाली जानी थी – narmadapuram (hoshangabad) News


नर्मदापुरम में कम्प्यूटर बाबा ने नर्मदा पूजन कर भिक्षा मांगी थी।

गायों को राज्य माता का दर्जा दिलाने और उनके संरक्षण के लिए निकाली जाने वाली गौमाता न्याय यात्रा मंगलवार, 7 अक्टूबर को नहीं निकलेगी। मौसम विभाग द्वारा 15 अक्टूबर तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी होने के कारण यात्रा को स्थगित किया गया है।

.

राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में यह यात्रा 7 से 14 अक्टूबर तक नर्मदापुरम से शुरू होने वाली थी। बाबा ने बताया कि हजारों साधु-संत, गौभक्त और धर्मप्रेमी जन इस यात्रा में शामिल होने वाले थे। सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रा को स्थगित किया गया है।

नई तारीख की घोषणा बाद में

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, यात्रा की नई तारीख घोषित की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से उत्साह और श्रद्धा के साथ जुड़ने एवं गौसेवा के इस पावन अभियान में सहभागी बनने का आवाहन किया।

यात्रा की रूपरेखा

योजना अनुसार, यात्रा में साधु-संत, धर्मप्रेमी समाज, किसान, नेता और अभिनेता शामिल होने वाले थे। बाबा के अनुसार करीब 10 हजार गायों के साथ यात्रा मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचने की योजना बनाई गई थी। यात्रा स्थगित होने के बावजूद बाबा लोगों से जुड़े रहने और गौसेवा के कार्य में सहयोग देने की अपील कर रहे हैं।



Source link