कटनी में 500 किलो महुआ लहन नष्ट किया: अवैध शराब बनाने पर तीन आरोपी गिरफ्तार, सभी मतवारी के रहवासी – Katni News

कटनी में 500 किलो महुआ लहन नष्ट किया:  अवैध शराब बनाने पर तीन आरोपी गिरफ्तार, सभी मतवारी के रहवासी – Katni News


कटनी में कुठला थाने की बिलहरी चौकी के पास मतवारी गांव में पुलिस ने छापा मारा और भारी मात्रा में हाथ से बनी शराब पकड़ी। साथ ही लगभग 500 किलो महुआ लहन को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

.

सत्यभान मांझी 30 साल, मतवारी हार का रहने वाला है। इसके पास से 4 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब मिली। मिठाई लाल मांझी 45 साल, मतवारी का रहने वाला है। इसके पास से 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब मिली। चेतराम मांझी 30 साल, मतवारी का रहने वाला है। इसके पास से भी अवैध शराब जब्त की गई।

अचानक छापा पड़ा, मची अफरा-तफरी

पुलिस को खबर मिली थी कि मतवारी गांव में नरगडियों के डेरों के पास बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाई जा रही है। इसी सूचना पर बिलहरी चौकी की पुलिस ने एक टीम बनाई और तीन अलग-अलग डेरों पर छापा मारा।

पुलिस के अचानक आ जाने से शराब बना रहे लोगों में भगदड़ मच गई। कई लोग पुलिस को देखते ही मौके से भाग गए, लेकिन पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन लोगों को पकड़ लिया।

मंगलवार शाम को एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि बिलहरी चौकी पुलिस ने मतवारी गाँव के अलग-अलग ठिकानों पर जोरदार छापेमारी की। तीनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



Source link