Last Updated:
INDA vs AUSA: ऑस्ट्रेलिया ए टीम भारत दौरे पर वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में हारकर वापस अपने देश लौट रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच टिम पेन ने भारत की कठोर कंडीशन का जिक्र वापस लौटने से पहले किया. भारत दौरे पर कई कंगारू खिलाड़ी फूड प्वाइंटनिंग का शिकार हो गए थे.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ए टीम अपना भारत का दौरा पूरा कर चुकी है. इस दौरान उन्हें अनऑफिशियल टेस्ट और वनडे दोनों में हार का सामना करना पड़ा. भारत में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फूट प्वाइजनिंग का भी शिकार हो गए थे. इसे लेकर अब ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान और AUS A टीम के हेड कोच टिम पेन ने खुलकर अपनी बात कही. उन्होंने भारत की कठोर कंडीशन का जिक्र करते हुए कहा कि यहां खेलकर उनके युवा क्रिकेटर्स को परिपक्व होने में काफी मदद मिलेगी.
टिम पेन ने कहा कि भारत के मौजूदा ऑस्ट्रेलिया ए दौरे के दौरान प्राप्त अनुभव, यहां की अत्यधिक गर्मी, अपरिचित विकेट और खेल की एक विपरीत शैली नए क्रिकेटर्स की उनके करियर में काफी मदद करेगी. पिछले दो हफ्तों ने खिलाड़ियों को पहले ही सबक सिखा दिए हैं जो उन्हें भविष्य में सब-कॉन्टिनेंट में क्रिकेट खेलने में मदद करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ए के तेज़ गेंदबाज़ हेनरी थॉर्नटन सीरीज के दौरान फूड पॅइजनिंग का शिकार होने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए थे. पेट में गंभीर इंफेक्शन का शिकार कई अन्य खिलाड़ी होने की जानकारी भी सामने आई थी. इसपर बीसीसीआई की तरफ से सफाई भी दी गई.
‘कल की गर्मी तो…’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक प्रेस रिलीज में टिम पेन ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के इस युवा समूह के लिए इन विषम परिस्थितियों में आकर खेलना एक शानदार अनुभव रहा है.” उन्होंने आगे कहा, “खासकर कल की गर्मी, ऐसी थी जिसका अनुभव इन खिलाड़ियों को अक्सर नहीं मिलता. युवा खिलाड़ियों के एक समूह का यहां आकर यह अनुभव करना, उम्मीद है कि यहां टेस्ट मैच खेलने से पहले इसकी कीमत नहीं लगाई जा सकती.”
भारत ने दिखाई बादशाहत
ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने इंडिया ए के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो अनौपचारिक टेस्ट और तीन अनौपचारिक वनडे खेले. भारत ने दोनों सीरीज अपने नाम की. इस दौरान केएल राहुल के नाबाद 176* रन की पारी भी खेली और रिकॉर्ड 412 रनों के लक्ष्य का पीछा भी किया. यह रेड बॉल क्रिकेट में किसी ‘ए’ टीम का सबसे बड़ा रन चेज है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें