कर्ज से परेशान इलेक्ट्रॉनिक शॉप संचालक ने किया सुसाइड: दुकान में ही लगाई फांसी; लोन चुकाने एक मकान भी बेच दिया था – Indore News

कर्ज से परेशान इलेक्ट्रॉनिक शॉप संचालक ने किया सुसाइड:  दुकान में ही लगाई फांसी; लोन चुकाने एक मकान भी बेच दिया था – Indore News



शॉप संचालक वीरेंद्र नगीन नगर के रहने वाले थे।

इंदौर के नगीन नगर में रहने वाले एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वे कर्जदारों की परेशानी से तनाव में थे। उन्होंने अपनी दुकान में ही यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा है।

.

चंदन नगर पुलिस के मुताबिक, मृतक वीरेंद्र (47) पुत्र गोपाल नामदेव, निवासी नगीन नगर ने सोमवार रात में फांसी लगाकर आत्महत्या की। वे राज नगर इलाके में श्रीनाथ इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान चलाते थे। रात में जब वे घर नहीं पहुंचे, तो परिवार के लोग दुकान पर पहुंचे, जहां उन्हें फंदे पर लटका पाया गया।

बताया जाता है कि वीरेंद्र कुछ दिनों से परेशान थे। कर्जदार और कुछ बैंककर्मी उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे। बैंककर्मी दुकान पर आकर धमकी भी देते थे। संभवतः इसी तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

वीरेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा हैं। साथ ही माता-पिता और एक भाई भी परिवार में रहते हैं।

कर्ज चुकाने बेच चुके थे मकान

रिश्तेदार मुकेश ने बताया कि वीरेंद्र ने करीब दो साल पहले टाटा कैपिटल बैंक से होम लोन लिया था, जिसकी किस्तें वे नियमित रूप से भर रहे थे। उन्होंने पूरा लोन चुकाने के लिए रकम भी जमा की थी, लेकिन बैंक की ओर से अब भी भुगतान की मांग की जा रही थी। वीरेंद्र इस बात को लेकर बेहद परेशान थे। बताया जा रहा है कि वे पहले भी कर्ज चुकाने के लिए अपना एक मकान बेच चुके थे और उसी से बैंक का कर्ज उतारा था।



Source link