Last Updated:
Kanha National Park: कान्हा नेशनल पार्क में 150 से ज्यादा गाइड हैं, जिनमें 13 महिला आदिवासी गाइड जैसे धंती मरावी और प्रमिला 2011 से पर्यटकों को स्थानीय सुंदरता की कहानी सुनाती हैं.
Balaghat News: मध्य प्रदेश में बालाघाट जिले का कान्हा नेशनल पार्क अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि कान्हा की गाथा दुनिया भर के पर्यटकों को कौन सुनाता है? ये काम यहीं के आदिवासी अंचल के लोग करते हैं. यहां लोग जिन्होंने यहां की खूबसूरती महसूस की है, वहीं लोग दुनिया को बताते हैं कि कान्हा कितना सुंदर है. कान्हा नेशनल पार्क में 150 से भी ज्यादा टूरिस्ट गाइड हैं, जो स्थानीय बोली से लेकर विदेशी भाषा में कान्हा के बारे में बता रहे है. इसमें 13 महिलाएं भी शामिल हैं.
कान्हा नेशनल पार्क से 150 से ज्यादा गाइड हैं, लेकिन इनमें भी सिर्फ 13 महिलाएं हैं. ये महिलाएं आदिवासी अंचल की हैं और स्थानीय हैं. ऐसे में शुरू में सिर्फ 6 महिलाओं को साल 2011 में वन विभाग ने टूरिस्ट गाइड के तौर पर चुना था. साथ ही उन्हें ट्रेनिंग भी दी गई. धीरे-धीरे महिला टूरिस्ट गाइड की संख्या बढ़ी, लेकिन सिर्फ सात. उन्हीं में से एक हैं धंती मरावी, जो साल 2011 से टूरिस्ट गाइड का काम रही हैं.
धंती बोलीं, शुरुआत में समस्या आती थी
टूरिस्ट गाइड धंती मरावी ने बताया कि शुरुआत में समस्या आती थी. पढ़ाई किए थे, लेकिन प्रैक्टिकल में काफी अंतर होता है. ऐसे में शुरुआत में थोड़ी समस्या आई, लेकिन समय के साथ सब आसान लगने लगा. अंग्रेजी एक समस्या बनी. लेकिन अब उससे भी निपट रहे हैं. प्रमिला भी साल 2011 से बतौर टूरिस्ट गाइड का काम कर रही हैं. शुरुआत में झिझक थी, डर लगा लेकिन समय के साथ सब आसान होता गया. अपने गांव की बोली में पेड़ों और जीवों के नाम से जानते थे लेकिन बॉटनिकल नेम और अंग्रेजी नामों से समस्या थी.
खुशी है कि गांव में काम मिला
प्रमिला का कहना है कि गांव के लोग दूसरी जगह काम के लिए जाते हैं. लेकिन, हम खुश नसीब हैं कि हमें अपनी जन्म भूमि के बारे में दुनिया को बता रहे हैं. वहीं, हमें गांव में रोजगार मिला और परिवार के साथ रहकर अच्छा काम कर रहे हैं. धंती मरावी ने बताया कि विदेशी लोग आते हैं, उन्हें हमारे इलाके के बारे में बताते हैं. इससे हमें खुशी मिलती है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें