हरदा के नेमावर के जैन मंदिर में काम कर रहे एक मजदूर की मंगलवार दोपहर लगभग 40 फीट की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देवास जिले के ग्राम बिच्छाखेड़ी नवाड़ा निवासी भजन पिता लखन धुर्वे (30) अन्य मजदूरों के साथ जैन मंदिर के गुंबद में पुताई का काम कर रहा था। दोपहर करीब 12 बजे पुताई के लिए लगी सेटिंग से उसका पैर फिसल गया।
पैर फिसलने से भजन लगभग 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। इस हादसे में उसके सिर और नाक में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह अचेत हो गया। मंदिर के कर्मचारियों और अन्य मजदूरों ने उसे तत्काल उपचार के लिए हरदा जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि भजन की पांच साल की एक बेटी और तीन साल का एक बेटा है। वह अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था।