किसान हो जाएं सावधान! इन दिनों धान की फसल में छिप कर बैठी हैं ये बीमारी, जानें बचाव के आसान उपाय

किसान हो जाएं सावधान! इन दिनों धान की फसल में छिप कर बैठी हैं ये बीमारी, जानें बचाव के आसान उपाय


Last Updated:

Paddy Farming Tips: कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि अक्टूबर में धान की फसल पर विशेष नजर बनाए रखें. अगर समय रहते कंडुआ रोग पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो न सिर्फ उत्पादन कम होगा बल्कि दानों की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा.

धान की खेती करने वाले किसानों के लिए अक्टूबर का महीना बेहद अहम है. इस समय धान की फसल पैनिकल इनीशिएशन स्टेज (पैनिकल की शुरुआत की अवस्था) में होती है, जब पौधा वानस्पतिक विकास से प्रजनन अवस्था की ओर बढ़ता है.

फाइल 

इसी चरण में तने की गांठें लंबी होने लगती हैं और पुष्पगुच्छ (पैनिकल) का निर्माण शुरू होता है. यही समय होता है, जब धान की फसल सबसे संवेदनशील होती है और कंडुआ रोग का खतरा तेजी से बढ़ जाता है.

धान की फसल में छुपा ‘खामोश दुश्मन’

मध्य प्रदेश के सतना के कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, कंडुआ रोग लगने पर धान की बाली में मौजूद दाने प्रभावित हो जाते हैं. उन पर पीले रंग का पाउडर दिखाई देता है. इस रोग के असर से दानों का वजन घट जाता है और उत्पादन पर सीधा असर पड़ता है.

फाइल 

सहायक संचालक कृषि राम सिंह बागरी ने लोकल 18 को बताया कि यह रोग लगने के बाद फफूंदी नाशक दवाओं का छिड़काव ज्यादा असरदार नहीं होता, इसलिए शुरुआती लक्षण दिखते ही नियंत्रण जरूरी है. प्रभावित बालियों को खेत से सावधानीपूर्वक उखाड़कर खेत से दूर नष्ट करना चाहिए.

Paddy cultivation, Paddy disease, Paddy blight disease, Paddy blast disease, Paddy blight disease remedy, farming tips, धान की खेती, धान की बीमारी, धान झुलसा रोग, धान ब्लास्ट रोग, धान झुलसा रोग उपाय, खेतीबाड़ी टिप्स

 इस रोग की रोकथाम बीज शोधन से की जा सकती है. इसके लिए कार्बेन्डाजिम दवा की दो ग्राम मात्रा प्रति किलोग्राम बीज पर प्रयोग करनी चाहिए. कंडुआ रोग के बीजाणु मिट्टी में लंबे समय तक रहते हैं, इसलिए गर्मी में गहरी जुताई करना और खेत को ट्राइकोडर्मा धूल या ट्राइकोडर्मा कल्चर से शोधित करना लाभकारी रहता है.

साथ ही फसल की शुरुआती अवस्था में यूरिया का संतुलित प्रयोग करने से भी रोग पर नियंत्रण पाया जा सकता है. फसल पर कंडुआ रोग के प्रसार को रोकने के लिए कॉपर ऑक्सीक्लोराइड की दो ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए.

Agriculture tips, farming tips, agriculture news , DAP , fertilizer , Kisan News , एसएसपी खाद , डीएपी खाद , DAP Fertilizer , DAP crisis , Fertilizer shortage , Single Super Phosphate, Fertilizer, Fertilizer, Agriculture, Farming, Kharif Season, Kharif Season crop, DAP,

यह छिड़काव धान की लगभग 50 प्रतिशत बालियां निकलने से पहले किया जाना प्रभावी माना गया है. इसके अलावा क्लोरथनोनिल 75 प्रतिशत डब्ल्यू पी या कैप्टॉन नामक दवा की भी सिफारिश की जाती है, जो रोग के फैलाव को नियंत्रित करने में सहायक है.

धान और भूरा माहू

कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि अक्टूबर माह में धान की फसल पर विशेष नजर रखें. यदि समय रहते कंडुआ रोग पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो न केवल उत्पादन कम होगा बल्कि दानों की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी, इसलिए लक्षण दिखाई देते ही प्रभावी कदम उठाना बेहद जरूरी है.

homeagriculture

इन दिनों धान की फसल में छिप कर बैठी हैं ये बीमारी, जानें बचाव के आसान उपाय



Source link