केन नदी का पुल टूटा, ओवरलोड ट्रक धंसा: छतरपुर में ड्राइवर-क्लीनर ने कूदकर जान बचाई; 20 ग्राम पंचायतों का संपर्क कटा – Chhatarpur (MP) News

केन नदी का पुल टूटा, ओवरलोड ट्रक धंसा:  छतरपुर में ड्राइवर-क्लीनर ने कूदकर जान बचाई; 20 ग्राम पंचायतों का संपर्क कटा – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर जिले के गौरिहार-बारीगढ़ मार्ग पर स्थित केन नदी का पुराना पुल मंगलवार सुबह ओवरलोड रेत से भरे डंपर के धंसने से टूट गया। हादसे में पुल दो हिस्सों में बंट गया, जिससे इस मार्ग पर पूरी तरह से यातायात बंद हो गया है। डंपर के ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर

.

लोगों को लगाना पड़ेगा 15 किमी का चक्कर

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल टूटने से गौरिहार और बारीगढ़ के बीच सीधा संपर्क टूट गया है। अब लोगों को गौरिहार से बांदा जाने के लिए 15 किलोमीटर लंबा वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ेगा। इस मार्ग पर आने वाले बम्होरी सेक्टर की 20 ग्राम पंचायतों के लोग प्रभावित होंगे। लोगों को अब पलटा खड्डी या लवकुशनगर होते हुए बसंतपुर-तिगेला होकर गौरिहार पहुंच सकेंगे।

डंपर से रेत सप्लाई, टैक्स चोरी का आरोप

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की मिलीभगत से मध्यप्रदेश की रेत उत्तर प्रदेश में भेजी जा रही है। इस दौरान न तो रॉयल्टी की पर्ची काटी जा रही है और न ही टैक्स दिया जा रहा है। यह डंपर भी ओवरलोड था और बिना वैध रॉयल्टी के रेत लेकर जा रहा था।

थाना प्रभारी बोले- जांच के बाद कार्रवाई करेंगे

जुझारनगर थाना प्रभारी राजेंद्र जाटव ने बताया कि डंपर गजेंद्र साहू का है, जो रेत लेकर जा रहा था। हादसे में पुराना पुल टूट गया। डंपर को निकालने के लिए दो क्रेन मशीन लगाई गई हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

खनिज अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया

मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी। मौके पर टीम भेजकर जांच करवाई जाएगी।

QuoteImage



Source link