कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम पचखुरा में एक 45 वर्षीय महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। महिला का शव गांव के ही एक घर के पीछे बाड़ी में अर्धनग्न अवस्था में पाया गया।
.
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, मृतका के दोनों हाथ और मुंह बंधे हुए थे। उसके सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे पत्थर से वार कर हत्या किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।
मृतका की पहचान चंद्रावती नापित के रूप में हुई है। वह गांव में अकेली रहती थी और सब्जी बेचने का काम करती थी।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।