खरगोन जिले में सोयाबीन किसानों को भावांतर भुगतान योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार को एक जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने दोपहर 12 बजे रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान निमाड़ी भाषा में घोषणाएं कर किसा
.
एमएसपी से कम मिलने पर सरकार देगी अंतर की राशि
इस योजना के तहत, यदि किसानों को सोयाबीन का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹5328 प्रति क्विंटल से कम मिलता है, तो सरकार किसानों को अंतर की राशि प्रत्यक्ष रूप से बैंक खाते में जमा करेगी। विधायक पाटीदार ने किसानों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
मंडी से निकली रैली, ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचेगा प्रचार रथ
रैली अनाज मंडी से शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए निकली। इसके बाद योजना की जानकारी ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए एक विशेष प्रचार रथ भी रवाना किया गया मंडी
17 अक्टूबर तक पंजीयन, 15 जनवरी तक नीलामी
सचिव शर्मिला निनामा ने बताया कि किसानों का पंजीयन सहकारी समितियों, ग्राहक सेवा केंद्रों और एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर किया जा रहा है। पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है। इसके बाद, 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक मंडियों में सोयाबीन की नीलामी प्रक्रिया चलाई जाएगी।

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार, महेंद्रसिंह तवर, एसडीएम वीरेंद्र कटारे, कृषि उपसंचालक एसएस राजपूत, तुलावटी, मंडी कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।