खाद के लिए किसान लाठी खाने को हुए मजबूर: बीजेपी और अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही ब्लैक मार्केटिंग, कांग्रेस करेगी आंदोलन – Bhind News

खाद के लिए किसान लाठी खाने को हुए मजबूर:  बीजेपी और अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही ब्लैक मार्केटिंग, कांग्रेस करेगी आंदोलन – Bhind News



किसान कांग्रेस की ओर से खाद का मुद्दा उठाया।

मध्य प्रदेश में किसान इस समय खाद के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। हालात यह हैं कि रात-रातभर लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही, और जब वे अपने हक की मांग करते हैं तो पुलिस लाठियां बरसाती है। कांग्रेस ने इस खाद की कमी को लेकर बीजेपी

.

कांग्रेस ने इसे सरकार की नाकामी करार देते हुए आक्रोश व्यक्त किया है और जल्द ही आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को भिंड तहसील कार्यालय के सामने स्थित होटल नारायणी में प्रेसवार्ता आयोजित की गई।

2-2 बजे से लाइन में लगने पर भी खाद नहीं मिल रहा प्रेसवार्ता में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इंद्रवीर सिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को खाद की जगह लाठियां मिल रही हैं, जबकि सरकार में बैठे नेता और अधिकारी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर खाद ब्लैक में बेची जा रही है और किसान ठगा जा रहा है।

गुर्जर ने कहा कि लहार सहित कई इलाकों में किसान रात दो-दो बजे से महिलाओं और बच्चों के साथ लाइन में लगते हैं, लेकिन न पर्ची मिलती है और न खाद। जब वे आवाज उठाते हैं तो उन्हें पुलिस लाठियों से खदेड़ देती है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति सरकार की संवेदनहीनता का परिणाम है।

आंदोलन की दी चेतावनी कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द खाद वितरण की पारदर्शी व्यवस्था नहीं की, तो पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादे किसानों से किए थे। जैसे 2700 रुपए क्विंटल गेहूं, 3100 रुपए क्विंटल धान, और किसान सम्मान निधि में सालाना 12 हजार रुपए वे सब झूठे साबित हुए हैं।



Source link