गजब एमपी के अजब गांव, नाम ऐसे कि सुनते ही छूटेगी हंसी, यकीन करना मुश्किल

गजब एमपी के अजब गांव, नाम ऐसे कि सुनते ही छूटेगी हंसी, यकीन करना मुश्किल


Last Updated:

कहते है कि एमपी अजब है सबसे गजब. अजब-गजब वाले एमपी के कुछ गांवों के नाम भी अजीबोगरीब है. ऐसे में हम आपको ऐसे ही गांव के नाम बताएंगे, जिसे सुनकर आप खुद चौक पड़ेंगे और कहेंगे क्या ऐसे भी गांव होते हैं.

कहते है कि एमपी अजब है सबसे गजब. अजब-गजब वाले एमपी के कुछ गांवों के नाम भी अजीबोगरीब है. ऐसे में हम आपको ऐसे ही गांव के नाम बताएंगे, जिसे सुनकर आप खुद चौक पड़ेंगे और कहेंगे क्या ऐसे भी गांव होते हैं.

भारत में ऐसी कई जगह है, जिनके नाम सुनकर आप चौक पड़ेंगे. इतना ही नहीं आपकी हंसी निकल पड़ेगी. हम आपको ऐसे ही गांवों के नाम बता रहे है. लेकिन अटपटे नामों पर भी लोग गर्व करते हैं.

भारत में ऐसी कई जगह है, जिनके नाम सुनकर आप चौक पड़ेंगे. इतना ही नहीं आपकी हंसी निकल पड़ेगी. हम आपको ऐसे ही गांवों के नाम बता रहे है. लेकिन अटपटे नामों पर भी लोग गर्व करते हैं.

मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव झोंडकापुरा है. इसका नाम सुनते ही लोग सोचते हैं कि ये कौन सा गांव है भाई. लेकिन ये गांव अपने अनोखे नाम की वजह से चर्चा में बना रहता है.

मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव झोंडकापुरा है. इसका नाम सुनते ही लोग सोचते हैं कि ये कौन सा गांव है भाई. लेकिन ये गांव अपने अनोखे नाम की वजह से चर्चा में बना रहता है.

अजीबोगरीबों नाम की लिस्ट में दूसरा नाम भी मुरैना जिले से है. नाम है लोंडूपुरा, जिसका नाम सुनकर लोगों को हंसी आ जाती है. गांव के लोग इस नाम से परेशान हुए और नाम बदलने के कोशिश के लिए सब नाकाम रही.

अजीबोगरीबों नाम की लिस्ट में दूसरा नाम भी मुरैना जिले से है. नाम है लोंडूपुरा, जिसका नाम सुनकर लोगों को हंसी आ जाती है. गांव के लोग इस नाम से परेशान हुए और नाम बदलने के कोशिश के लिए सब नाकाम रही.

तीसरा नाम भी मुरैना से ही है. दरअसल, दिमनी विधानसभा में स्थित गांव भिखारीपुरा है. इसे सुनकर भी लोग हैरान हो जाते हैं. इस गांव के नाम लेकर कुछ लोग समझते हैं कि अच्छा है. इस बहाने हमारा गांव को जानते तो है.

तीसरा नाम भी मुरैना से ही है. दरअसल, दिमनी विधानसभा में स्थित गांव भिखारीपुरा है. इसे सुनकर भी लोग हैरान हो जाते हैं. इस गांव के नाम लेकर कुछ लोग समझते हैं कि अच्छा है. इस बहाने हमारा गांव को जानते तो है.

खैर इस बार हम आपको मुरैना का कोई गांव नहीं है. ये गांव का नाम है चोली. दरअसल, खरगोन स्थित गांव अपने नाम के साथ अजीबो-गरीब परंपराओं के लिए भी जाना जाता है.

खैर इस बार हम आपको मुरैना का कोई गांव नहीं है. ये गांव का नाम है चोली. दरअसल, खरगोन स्थित गांव अपने नाम के साथ अजीबो-गरीब परंपराओं के लिए भी जाना जाता है.

फिर से मुरैना से एक गांव है, जो अजीबोगरीब नाम की श्रेणी में आता है. सबलगढ़ विधानसभा स्थित है भेंडेकापुरा. यहां पर गांव का नाम सुन हर कोई हंस पड़ता है.

फिर से मुरैना से एक गांव है, जो अजीबोगरीब नाम की श्रेणी में आता है. सबलगढ़ विधानसभा स्थित है भेंडेकापुरा. यहां पर गांव का नाम सुन हर कोई हंस पड़ता है.

एमपी के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर के दर्शन करने वाले लोग अक्सर लंगोटी गांव के बारे सुनते हैं. ऐसे में गांव का नाम सुनने वालों को चौंका देता है. इसके अलावा मंदसौर का ढाबा गांव काफी चर्चा का विषय रहता है.

एमपी के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर के दर्शन करने वाले लोग अक्सर लंगोटी गांव के बारे सुनते हैं. ऐसे में गांव का नाम सुनने वालों को चौंका देता है. इसके अलावा मंदसौर का ढाबा गांव काफी चर्चा का विषय रहता है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

गजब एमपी के अजब गांव, नाम ऐसे कि सुनते ही छूटेगी हंसी, यकीन करना मुश्किल



Source link